Homeटेक न्यूज़TECकंपनी ने बेहतरीन कैमरा क़्वालिटी के साथ POCO X5 सीरीज को किया...

कंपनी ने बेहतरीन कैमरा क़्वालिटी के साथ POCO X5 सीरीज को किया लांच, फीचर्स देख आप भी हो जाओगे दीवाने

POCO Smartphone: कंपनी ने बेहतरीन कैमरा क़्वालिटी के साथ POCO X5 सीरीज को किया लांच, फीचर्स देख आप भी हो जाओगे दीवानेआजकल देश में मोबाइल निर्माता कंपनी एक से एक शानदार फीचर्स के साथ मोबाइल लांच कर रही है अगर आप भी स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे है, तो यह खबर आपके लिए बहुत ही अच्छी है, अभी हाल ही में मोबाइल निर्माता कंपनी POCO ने अपनी नयी सीरीज POCO X5 लॉन्च कर चुकी है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं। तो खरीद सकते है।

POCO Smartphone की खासियत और फीचर्स

images 63

दोस्तों अगर हम POCO के इस स्मार्टफोन की खासियत की बात करें तो इसमें आपको मिलेंगे 6.67 Inch का फुल HD प्लस Xfinity एमोलेड डिस्प्ले, 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर से लैस है।

यह भी पढ़े: अगर आप भी अपने स्मार्टफोन के बैटरी की लाइफ बढ़ाना चाहते है तो, आज ही छोड़ दे ये काम

POCO Smartphone का झक्कास कैमरा

gsmarena 006

अगर हम POCO के इस स्मार्टफोन की बात करे तो इसमें बेहतरीन कैमरा की बात करें तो इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8 MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है। ग्राहकों को 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। साथ ही अगर आप सेल्फी लेने के शौक़ीन हो तो यह फ़ोन आपके लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 MP फ्रंट कैमरा के साथ आपको मिलेगा।

कंपनी ने बेहतरीन कैमरा क़्वालिटी के साथ POCO X5 सीरीज को किया लांच, फीचर्स देख आप भी हो जाओगे दीवाने

POCO Smartphone की दमदार बैटरी

>

अगर इस मोबाइल की बैटरी की हम बात करें तो इसमें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही आपको यह स्मार्टफोन इस बेहतरीन रंगो के साथ एस्ट्रल ब्लैक, होराइजन ब्लू और पोको येलो कलर ऑप्शन में आपको मिलेगा

यह भी पढ़े: मात्र 8 हजार रुपये में मिल रहा है यह Realme का धुंआधार स्मार्टफोन, बम्पर धमाका जानिए डिटेल्स

POCO Smartphone को दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया गया

images 62

इस स्मार्टफोन की क्वालिटी की बात करे तपो वह बहुत ही अच्छी है और यह स्मार्टफोन क्वालिटी के हिसाब से इसकी कीमत ठीक है। इसे दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत 22,999 रुपये रखी गई है। वहीं इसके दूसरे मॉडल की 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये होगी।

>
RELATED ARTICLES

Most Popular