Wednesday, December 6, 2023
Homeदेशनवरात्री के दिनों में केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार का बड़ा तोहफा !...

नवरात्री के दिनों में केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार का बड़ा तोहफा ! महंगाई भत्ता(DA) में 4% की बढ़ोतरी, पेंशनर्स को भी मिलेगा इसका फायदा

नवरात्री के दिनों में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) में बढ़ोतरी करके एक बड़ा तोहफा दिया है। बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने 4% महंगाई भत्ते (डीए) में वृद्धि की है |
इसे 1 जुलाई 2023 से लागू माना जाएगा है। इससे 48 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और लगभग 65 लाख पेंशनर्स को फायदा मिलेगा।इसमें अब आने वाले वेतन के साथ नई बढ़ोतरी का पैसा जोड़ कर दिया जायेगा। जिसमेपिछले महीने जुलाई, अगस्त, सितंबर का पैसा भी शामिल होगा।

अब 46% हुआ महंगाई भत्ता(डीए)

da 1

सरकार ने महंगाई भत्ता 4% बढ़ाया है, जिससे अब केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 42% से बढ़कर 46% हो गया है। DA में बढ़ोतरी के साथ ही कर्मचारियों की सैलरी में काफी अच्छा उछाल देखने को मिलेगा, बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता नवंबर महीने की सैलरी के साथ जोड़ कर दिया जायेगा। सरकार के मुताबिक, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के चलते सरकारी खजाने पर लगभग 1257 करोड़ का वित्तीय बोझ आएगा।
केंद्रीय कर्मचारियों के साथ ही पेंशनर्स के लिए भी 4 फीसदी का Dearness Relief बढ़ाया गया है।

ये भी पढ़े – हिमालय की चोटी से औंधे मुँह गिरे सरिया-सीमेंट के दाम, अब कम खर्चे में मजबूती से बनेगा सपनो का महल, जाने नए ताजा रेट

कितनी बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी ?

कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 7th Pay Commission के हिसाब से जोड़ा जायेगा। कर्मचारियों का महंगाई भत्ता उनकी बेसिक सैलरी पर कैलकुलेट किया जाता है। मान लीजिए की किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 40 हजार रुपये है तो उसमें 4 फीसदी के हिसाब से 1600 रुपये का बढ़ोतरी हो जाएगी। यानी अब सैलरी हर महीने 1600 रुपये बढ़कर आएगी।

ये भी पढ़े – इंदौर की सड़को पर फ़ूड डिलीवरी करती दिखी खूबसूरत मॉडल, क्या है वायरल वीडियो का सच? ZOMATO के CEO को देनी पड़ी सफाई!

क्या होता है महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) ?

da 2

महंगाई भत्ता यानी (Dearness Allowance) सरकारी कर्मचारियों को सरकार देती है, जबकि महंगाई राहत यानी Dearness Relief सरकारी पेंशनर्स को दिया जाता है। डीए और डीआर को सरकार साल में दो बार बढ़ती है – जनवरी और जुलाई में। सरकार डीए बढ़ाने का फैसला कभी भी लें लेकिन इसमें की गई बढ़ोतरी जनवरी और जुलाई से ही लागू मानी जाती है। कर्मचारियों को यह भत्ता देश में हर साल बढ़ती हुई महंगाई का सामना करने के लिए देती है, इसका फैसला महंगाई दर यानी Inflation Rate को ध्यान में रखकर होता है, महंगाई जितनी ज्यादा बढ़ेगी , सरकार कर्मचारियों के डीए में उतनी ही ज्यादा बढ़ोतरी कर सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular