Royal Enfield का नाम तो बच्चे-बच्चे ने सुना ही होगा यह कंपनी कमाल की बाइक्स बनाने के लिए काफी प्रसिद्ध भी है। इसकी धांसू लुक और दमदार आवाज़ इसको चलाने वाले के शान की काफी बढ़ाती भी है। इन दिनों सुनने में आया है की यह बाइक कंपनी अभी इलेक्ट्रिक वेरिएंट निकलने के प्लान में है। यह सीधी सी बात थी क्योकि लगभग साड़ी बाइक की कंपनीस अपनी ओर से इलेक्ट्रिक वेरिएंट निकालने के प्लान में दिख रहीं हैं ।
यह भी पढ़ें- हार्ले डैविडसन ने लांच करी अपनी नई बाइक, खतरनाक लुक और कमाल के फीचर्स देख बढ़ेगी दिलों की धड़कनें
पूरे ज़ोर शोर से चल रही तैयारी
Royal Enfield के सीईओ ने कहा कि कंपनी ने करीब 100 लोग हायर किये है जो सिर्फ ईवी स्पेस में ही कार्य कर रहे हैं। कंपनी पूरी तेजी से कार्य कर रही है। कंपनी मौजूदा प्लांट में 1 – 1।5 लाख यूनिट प्रोडक्शन की क्षमता की योजना बना रही है।
Royal Enfield के नाम से बिकेगी बाइक
लाल ने कहा कि लंबे समय में ईवी बिजनेस आयशर मोटर्स के लिए ग्रोथ इंजन होने वाली है, और यह आयशर मोटर्स के साथ ही रहेगी। इसे एक सेपरेट यूनिट बनाने की कोई योजना नहीं है, यानि कंपनी Royal Enfield के नाम से ही इलेक्ट्रिक बाइक बेचेगी।
हिमालयन एल्क्ट्रिक कांसेप्ट की आई तस्वीरें
कुछ महीने पहले, इलेक्ट्रिक हिमालयन के पहले कांसेप्ट तस्वीरें सामने आई थी। इस कांसेप्ट में बड़े बैटरी पैक टॉप-स्पेक तकनीक के साथ दिया गया है। Royal Enfield इस ईवी कांसेप्ट का उपयोग करने वाले है और इस सेगमेंट में कंपनी की दिशा में काम करने वाले हैं।
कीमत हो सकती अधिक
Royal Enfield की पहली इलेक्ट्रिक बाइक हिमालयन इलेक्ट्रिक हो सकती है। इसमें बड़ी बैटरी पैक के साथ शानदार राइडिंग रेंज मिल सकती है, इस वजह से परिणाम स्वरूप Royal Enfield की पहली इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत थोड़ी अधिक हो सकती है। वर्तमान में इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में सिर्फ कुछ चुनिंदा मॉडल्स ही उपलब्ध है और वह भी कुछ नयी कंपनियों द्वारा बेचें जा रहे हैं। ऐसे में Royal Enfield जैसी बड़ी कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Hyundai की इस नई SUV का हुआ खुलासा, लुक और स्पेसिफिकेशन देख हो जाएंगे शॉक
बाकी इवी बाइक से होगी अलग
Royal Enfield की इलेक्ट्रिक बाइक नये 96वी आर्किटेक्चर पर तैयार की जायेगी, जिसे इंटरनली एल-प्लेटफॉर्म नाम से जाना जाएगा। माना जा रहा है कि इसका डिजाईन इलेक्ट्रिक01 कांसेप्ट से प्रेरित होगा। अभी तक इसके बारें में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वर्तमान में कंपनी के इंजीनियर प्रोटोटाइप को राइड कर रही है। कुछ अधिकारियों ने कहा कि Royal Enfield एक नए ईवी प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है जो उन्हें दूसरों से अलग बनाती है तथा बाजार में उपलब्ध प्रतिस्पर्धियों से अलग बनाती है।