आ गया अब बिना डीज़ल से चलने वाला डम्फर अब डीजल की हो गयी टाय टाय फिश

By
On:

यानी मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की सहायक कंपनी Olectra Greentech Limited यानी OGL ने इस बात की घोषणा कर दी है कि भारत के पहले 6×4 हेवी ड्यूटी इलेक्ट्रिक ट्रक उर्फ डंपर को भारतीय ऑटोमोबाइल नियामक एजेंसियों से भारत का पहला होमोलॉगेशन सर्टिफिकेट प्राप्त हो गया है.

आ गया अब बिना डीज़ल से चलने वाला डम्फर अब डीजल की हो गयी टाय टाय फिश

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी का ये लेटेस्ट इलेक्ट्रिक ट्रक अब सभी केंद्रीय मोटर वाहन नियमों का पालन करते हुए सड़क पर दौड़ने के लिए तैयार है. कंपनी ने इस डंपर को भारतीय सड़कों के लिए तैयार करने के लिए विभिन्न परिस्थितियों जैसे कि पहाड़ी इलाकों में ऊंचाई और खनन और गड्ढों वाली सड़कों पर दौड़ाकर परीक्षण किया है.

बता दें कि कंपनी को इस हैवी ड्यूटी इलेक्ट्रिक ट्रक के लिए 20 डंपर का पहला ऑर्डर मिल चुका है और कंपनी की ये डील फाइनल स्टेज पर है. यानी अभी पहले ऑर्डर को लेकर कंपनी की क्लाइंट से बातचीत चल रही है. कंपनी का कहना है कि जल्द हम इस Electric Truck के कई वेरिएंट्स उतारेंगे.

आ गया अब बिना डीज़ल से चलने वाला डम्फर अब डीजल की हो गयी टाय टाय फिश

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस डंपर की लोड कैपेसिटी 28 हजार किलो की है और एक बार फुल चार्ज करने पर ये इलेक्ट्रिक टिपर 150km की ड्राइविंग रेंज देती है. डीसी फास्ट चार्जर की मदद से ये डंपर केवल 2 घंटे में फुल चार्ज हो सकता है.

कंपनी के चेयरमैन Mr KV Pradeep ने बताया ओलेक्ट्रा ई-टिपर भारत का पहला सर्टिफाइड हैवी-ड्यूटी इलेक्ट्रिक ट्रक है जिसे इन हाउस बनाया और तैयार किया गया है. हम जल्द ही इस ई-टिपर और इलेक्ट्रिक ट्रक के वेरिएंट को लॉन्च करने जा रहे हैं, अभी तो हमारे सफर की शुरुआत हुई है.

यह भी पढ़े: Desi Ghee Purity Check – इन आसान तरीकों से जांचे देसी घी, नहीं होगा नुकसान  

Leave a Comment