Wednesday, December 6, 2023
Homeबिज़नेसटेक न्यूज़108MP कैमरा क्वॉलिटी के साथ OnePlus को टक्कर दे रहा Realme का...

108MP कैमरा क्वॉलिटी के साथ OnePlus को टक्कर दे रहा Realme का नया स्मार्टफोन, सस्ती कमत में I Phone जैसा लुक और तगड़े फीचर्स

Realme C53 Smartphone:- 108MP कैमरा क्वॉलिटी के साथ OnePlus को टक्कर दे रहा Realme का नया स्मार्टफोन, सस्ती कमत में I Phone जैसा लुक और तगड़े फीचर्स। वैसे तो मार्किट में आये दिन कई सारे मोबाइल फ़ोन लांच होते रहते है। लेकिन यदि आप कम कीमत के बेहतरीन स्मार्टफोन की बात करें तो सबसे ऊपर रियलमि कंपनी का नाम आता है। रियलमी ने हाल ही में एक और शानदार स्मार्टफोन लांच किया है जिसका लुक iPhone की तरह नजर आ रहा है। इस स्मार्टफोन का नाम रियलमी C53 Smartphone रखा गया है। चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से….

यह भी पढ़े:- लक्सरी लुक वाली Tata Tiago EV ने मचाई धूम, बेहद तगड़ी रेंज के 57 मिनट में होती हैं चार्ज देखे कीमत

Realme C53 Smartphone के तगड़े स्पेसिफिकेशन्स

image 1918

रियलमी C53 Smartphone में आपको 6.74-inch की LCD डिस्प्ले देखने को मिल रही है जो कि 90Hz के रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इसके अलावा इसमें Unisoc T612 वाला तगड़ा प्रोसेसर दिया गया है।

यह भी पढ़े:- खेतों की कच्ची सड़क हो या हाईवे की पक्की रोड बेहद शानदार परफॉरमेंस देती है Hero Splendor, फीचर्स और माइलेज भी है टोपक्लास

कम कीमत में 108MP देने वाला स्मार्टफोन है Realme C53

maxresdefault 2023 09 29T002450.376

रियलमी C53 Smartphone में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाता है। जिसमे 108MP वाला प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इसमें MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मिलता है। सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP कैमरा दिया जाता है। इसके साथ अलग-अलग फोटो खींचने के लिए कैमरा फीचर्स भी दिए जा रहे है।

Realme C53 Smartphone तगड़ी बैटरी पावर के साथ मिलेंगे Iphone जैसे फीचर्स

maxresdefault 2023 09 29T002434.902

रियलमी C53 Smartphone में आपको 5000mAh की धांसू बैटरी देखने को मिल रही है। इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमें 18W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी जा रही है। इसके अलावा इसमें iPhone वाला Mini Capsule फीचर दिया जा रहा है। समें आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर तथा 3.5mm का हेडफोन जैक भी दिया जाता है।

जानिए Realme C53 Smartphone की कीमत

maxresdefault 2023 09 29T002441.934

यदि हम बात करे रियलमी के इस धाकड़ स्मार्टफोन की कीमत के बारे में तो Realme C53 Smartphone के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। इसके अलावा इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के दाम 10,999 रुपये है। इसको आप गोल्ड तथा ब्लैक दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular