Homeबिज़नेस2 रुपए के यह 3 पुराने सिक्के लाओ और 3.5 लाख रुपए...

2 रुपए के यह 3 पुराने सिक्के लाओ और 3.5 लाख रुपए ले जाओ अपने घर, Offer 2 दिनों के लिए है सीमित

old 2 rupees Earning Money: अगर आपको घर बैठे मोटी रकम कमाने (Earning Money) का मौका मिल रहा है तो इसका फायदा कौन नहीं उठाना चाहेगा. दरअसल, आज कल पुराने नोट, सिक्कों का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है. इसकी बोली लगाकर आप रातोंरात लखपति बन सकते हैं. अगर आप भी पुराने सिक्के और एंटिक नोट को कलेक्ट (Antique Collection) करने का शौक रखते हैं, तो आपके लिए हम एक बेहतर ऑप्शन लेकर आए हैं. आप घर बैठे लाखों के मालिक बन सकते हैं. दरअसल फिलाहल लोग घर बैठे ही कमाने का जरिए ढूंढ़ रहे हैं, ऐसे में आप भी पुराने नोटों और सिक्कों से लखपति बन सकते हैं. बस इसके लिए आप अपने इन दो सिक्कों को ढूंढ़ निकाले, जिसकी घर में रखे-रखे वेल्यू कम हो रही है. अपनी कलेक्शन में से इसे निकालें Sale के लिए इस प्रोसेस के साथ अच्छा खासा कमा सकते हैं.

Quikr पर तुरंत कराएं रजिस्ट्रेशन

अगर आपके पास पुराने सिक्कों का कलेक्शन (Old coins collection) है तो यह आपके लिए काफी फायदे का सौदा साबित हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसे सिक्के के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे बेचकर आप मोटी रकम कमा सकते हैं. बता दें साल 1984 और 2000 में RBI द्वारा इन दो रुपए के दो सिक्कों को जारी किया गया था. इन सिक्कों के जरिए आप लखटकियां बन सकते हैं. लेकिन बशर्तें कि इन सिक्कों के पीछे में देश का झंडा और भारत का नक्शा बना हुआ होना चाहिए. इसे आप क्विकर (quikr) की वेबसाइट पर सेल कर सकते हैं, जिन सिक्कों की कीमत 3.5 लाख रुपये लगाई गई है. (How to Earn Money) इस तरह दो सिक्कों को Sale कर आप दस लाख रुपये तक कमा सकते हैं. (How to Earn Money) वहीं आजादी से पहले क्वीन विक्टोरिया (Queen Victoria) के निशान वाले एक का सिल्वर के सिक्के के भाव 3.5 लाख रुपये बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें :- Honda Activa की बादशाहत खत्म करने आई Hero की Xoom Scooter, देखकर आप भी कहेंगे- अब यही लूंगा

2 रुपए के यह 3 पुराने सिक्के लाओ और 3.5 लाख रुपए ले जाओ अपने घर, Offer 2 दिनों के लिए है सीमित

कैसे करें इस सिक्के के लिए रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले आपको साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
  • इसके बाद सिक्के की फोटो क्लिक करें.
  • बदा में इसे साइट पर अपलोड कर दें.
  • खरीदार सीधे आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे.
  • इसके आप अपने हिसाब से दाम लिख दें. 
  • कस्टमर दिए हुए अमाउंट पर सिक्का आपसे ऑर्डर कर सकता है. 

यह भी पढ़ें :- रवि किशन की बेटी है बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत, हॉटनेस में Nora Fatehi और Disha Patani को देती है टक्कर

नीचे दिए गए लिंक पर जाकर पूरा करें प्रोसेस

>

हम आपको बता दे की अगर आप अपना सिक्का बेचना चाहते हैं, तो आपको उसके लिए इस लिंक (quikr.com) पर जाना होगा. इसमें आपको अपना Name, Number, E-mail के साथ-साथ कई डिटेल फिल कर अपना अकाउंट रजिस्टर करना होगा. इसके बाद अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा.

>
RELATED ARTICLES

Most Popular