Salman Khan Affair Viral News: 24 साल छोटी एक्ट्रेस पर Salman Khan का आया दिल जल्द बज सकती है शहनाइयाँ, देखे क्या है माझरा, सोशल मीडिया पर सलमान खान के पूजा हेगड़े को डेट करने की खबरें हैं. एक्टर के करीबी दोस्त ने इन खबरों को सरासर गलत बताया है. सलमान खान के दोस्त को इस वायरल न्यूज को सुनकर हंसी आ रही है. उनके मुताबिक, जो ऐसी वाहियात खबर फैलाते हैं. कुछ तो शर्म करो. पूजा, सलमान की बेटी की उम्र की हैं.
Also Read – अमिताभ बच्चन देंगे बहु ऐश्वर्या को यह खास तोहफा, जया बच्चन को नहीं है पसंद अमिताभ का यह काम
पिछले कुछ दिनों से सलमान के अफेयर की खबर सुर्खियों में For the last few days the news of Salman’s affair is in headlines.
बॉलीवुड गलियारों में पिछले कुछ दिनों से सलमान खान को लेकर एक खबर वायरल हो रही है. सुनने में आया है कि बॉलीवुड के दंबग सलमान खान की जिंदगी में मिस्ट्री गर्ल की एंट्री हो गई है. भाईजान को प्यार हो गया है. वो भी किसी और से नहीं बल्कि अपनी को-स्टार पूजा हेगड़े से. जी हां, आपने सही सुना. सलमान और पूजा हेगड़े के डेटिंग की खबर आग की तरह फैली हुई है.

सलमान खान ने इन अफवाहों का नहीं दिया जवाब Salman Khan did not respond to these rumors
जब एक्टर से दोस्त से पूछा गया क्यों सलमान खान इस अफवाह पर चुप्पी साधे हुए हैं? दोस्त ने कहा- सलमान खान इसकी परवाह नहीं करते हैं. वो खुद से जुड़ी अफवाहों पर रिएक्ट नहीं करते हैं. तो अब बात बिल्कुल साफ है कि सलमान खान और पूजा हेगड़े के डेटिंग की खबर में कोई सच्चाई नहीं है. सलमान और पूजा साथ में काम जरूर कर रहे हैं मगर उनके बीच दोस्ती से बढ़कर कोई रिश्ता नहीं है.
जानिए सलमान खान की लव लाइफ के बारे में Know about Salman Khan’s love life
जहां तक सलमान खान की लव लाइफ की बात है, उनके मॉडल और सिंगर यूलिया वंतूर को डेट करने के कयास हैं. दोनों कई दफा साथ में नजर आते हैं. सलमान की फैमिली संग भी यूलिया शानदार बॉन्ड शेयर करती हैं. सलमान और यूलिया की शादी की अटकलें भी आती हैं. आज तक न ही सलमान और न ही यूलिया ने अपने रिश्ते पर मुहर लगाई है. खान परिवार के हर सेलिब्रेशन में यूलिया बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं. उम्मीद है सलमान खान कभी तो अपनी लव लाइफ का सीक्रेट फैंस के सामने रिवील करें

इस वायरल खबर पर सलमान के दोस्त का रिएक्शन Salman’s friend’s reaction on this viral news
लेकिन क्या ये खबर सच है? वायरल ट्वीट में किए गए दावे को आप सही समझें, इससे पहले आपको बता देते हैं कि एक्टर के करीबी दोस्त ने इन खबरों को सरासर गलत बताया है. सलमान खान के दोस्त को इस वायरल न्यूज को सुनकर हंसी आ रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में सलमान के दोस्त का रिएक्शन बताया है.
जल्द साथ में नजर आएंगे सलमान खान और पूजा हेगड़े Salman Khan and Pooja Hegde will be seen together soon
सलमान और पूजा की जोड़ी पहली बार फैंस को मूवी ‘किसी का भाई किसी की जान’ में दिखेगी. मूवी में सलमान की लेडीलव बनकर पूजा बेहद खुश हैं. ये फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी. मूवी में वेंकटेश, जगपति बाबू, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी भी अहम रोल में दिखेंगे.