Thursday, November 30, 2023
Homeऑटोमोबाइल30KM के लाजवाब माइलेज से Maruti की धांसू गाडी, कम कीमत में...

30KM के लाजवाब माइलेज से Maruti की धांसू गाडी, कम कीमत में फीचर्स भी मिल रहे लल्लनटॉप, कीमत भी होगी कम

30KM के लाजवाब माइलेज से Maruti की धांसू गाडी, कम कीमत में फीचर्स भी मिल रहे लल्लनटॉप, कीमत भी होगी कम, मार्केट में इन दिनों SUV की भर-भर कर डिमांड है लेकिन कुछ ऐसी भी कारे इंडिया में मौजूद है जो फीचर्स और लुक के मामले में SUV’s को टक्कर देती है। ऐसे में ही Maruti ने इंडिया के ऑटो सेक्टर पर कब्ज़ा करके रखा है। इसका कार का नाम है Maruti Baleno. आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से…..

यह भी पढ़े :- Ertiga का सत्यानाश कर देंगा Mahindra Bolero का कंटाप लुक, दमदार इंजन के साथ फीचर्स भी मिलेंगे एक दम रापचिक

image 590

New Maruti Suzuki Baleno कार का लक्ज़री लुक

लुक की अगर बात की जाये तो New Maruti Baleno में आपको एक बड़ी फ्रंट ग्रिल दी गयी है इसके अलावा इसमें सामने की तरफ हनीकॉम्ब्ड पैंटेंज ग्रिल सिल्वर स्ट्रिप दिया गया है जो वार्पराउंड हेडलाइट्स के साथ आता है। इसमें थ्री-एलिमेंट LED DRL सिग्नेचर के साथ नए C-शेप्ड LED टेल लाइट्स, नया रियर बंपर, टेलगेट शेप, रियर ग्लास हाउट और स्पॉयलर लुक मिल रहा है। जिससे की यह कार और भी ज्यादा आकर्षित लग रही है।

यह भी पढ़े :- OnePlus की बत्ती बुझा देंगा Samsung का धांसू 5G स्मार्टफोन, 108MP अमेजिंग कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी के साथ देखे कीमत

New Maruti Baleno जा जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस

New Maruti Baleno के आल ओवर डाइमेंशन्स की बात करे तो इसकी लंबाई 3990mm, चौड़ाई 1745mm, ऊंचाई 1500mm और व्हीलबेस 2520mm है। इससे आपको एक अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाता है। इसके AC वेंट्स को फिर से डिजाइन किया गया है।

image 591

New Maruti Suzuki Baleno Car के धमाकेदार फीचर्स

फीचर्स की अगर बात की जाये तो New Maruti Baleno में 9-इंच का स्मार्ट प्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो कि वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग, एलेक्सा वॉयस कमांड, हेडअप डिस्प्ले, नई फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग से कंट्रोल, फ्रंट ग्लास पर ही डिजिटल मीटर, बेहतरीन म्यूजिक के लिए ARKAMYS के सराउंड सिस्टम जैसे कई सारे फीचर्स शामिल किये गए है।

Maruti Suzuki Baleno कार के सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की अगर बात की जाये तो New Maruti Baleno में आपको सेफ्टी के तौर पर 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल-स्टार्ट असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड, रिवर्सिंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

New Maruti Suzuki Baleno कार का इंजन और माइलेज भी है सॉलिड

इंजन की अगर बात की जाये तो New Maruti Baleno में आपको 1.2-लीटर, फोर-सिलेंडर K12N पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि 83bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इसके दूसरे इंजन की बात करे तो इसमें CNG वाले वैरिएंट में 1.2-लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 78ps की पावर और 99nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल इंजन 22.94 kmpl और CNG 30.61km/kg देने में सक्षम है।

image 589

New Maruti Suzuki Baleno कार के कीमत के बारे में

New Maruti Suzuki Baleno को चार वैरिएंट में बेचा जाता है। जो क्रमशः सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फ़ा होते है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.61 से 9.88 लाख रुपए तक है।भारत में इसका मुकाबला हुंडई i20, टोयोटा ग्लैंड, टाटा अल्ट्रोज और सिट्रोन C3 से होता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular