Homeऑटोमोबाइल34km के माइलेज में आयी Maruti Wagon R, सॉलिड लुक और बेहद...

34km के माइलेज में आयी Maruti Wagon R, सॉलिड लुक और बेहद अच्छे फीचर्स के साथ मिलेगा ‘Long Drive’ भरपूर मजा

Maruti Suzuki Wagon R New Variant 2023: 34km के माइलेज में आयी Maruti Wagon R, सॉलिड लुक और बेहद अच्छे फीचर्स के साथ मिलेगा ‘Long Drive’ भरपूर मजा, पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में अब हर कोई बेहतर माइलेज देने वाली गाड़ियों को खरीदना पसंद कर रहे है. यदि आप भी ऐसी किसी माइलेज देने वाली वाहन की तलाश में हैं  तो आपके पास एक बेहतरीन मौका है. जी हां, इस वर्ष के अंत में कद्दावर कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपने कई गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है. इनमें से एक हैचबैक कार मारुति सुजुकी वैगनआर है, जो 34km तक का माइलेज देती है.

Also Read – Hyundai का छोटा पैकेट आया स्पोर्टी लुक और कम कीमत में Alto को खदेड़ने, माइलेज और अच्छे फीचर्स से बोलेगी हुंडई की तूत्ती

मोस्ट डिमांडिंग बनी मारुती सुजुकी की धांसू Wagon R (Maruti Suzuki Wagon R is the most demanding car in India)

बता दें कि पिछले महीने 17,945 यूनिट्स की बिक्री के साथ वैगनआर हिंदुस्तान में दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार रही है. मारुति सुजुकी नवंबर में अपनी मोस्ट डिमांडिंग वैगनआर कार पर 40,000 रुपये की छूट दे रही है. 

maxresdefault 68

मारुती सुजुकी Wagon R के धांसू वेरिएंट को खरीदने पर मिल रही है शानदार छूट (Maruti Suzuki Wagon R Discount offer)

कंपनी इस पर 20,000 रुपये तक की नकद छूट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट छूट दे रही है. मारुति वैगनआर की मूल्य 5.47 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से प्रारम्भ होती है और 7.20 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये तक जाती है.

maxresdefault 12 2

मारुती सुजुकी Wagon R में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स और तगड़े सेफ्टी फीचर्स (Maruti Suzuki Wagon R best features and solid safety features)

>

मारुति सुजुकी की इस हैचबैक कार में 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलता है. इसके अतिरिक्त 4 स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और टेलीफोन कंट्रोल देखने को मिलता है. साथ ही इसमें 14 इंच के अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट दिए गए हैं. 

61547 2022 Maruti Suzuki Wagon R

मारुती सुजुकी Wagon R का इंजन और टार्क (Maruti Suzuki Wagon R engine and torque)

मारुति सुजुकी की वैगनआर दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आती है. पहला इंजन ऑप्शन 1 लीटर का है, जो 67PS की पावर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और इसका दूसरा इंजन ऑप्शन 1.2-लीटर का है, जो 90PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. 

मारुती सुजुकी Wagon R का माइलेज भी हुआ ज्यादा (Maruti Suzuki Wagon R mileage increased)

दोनों इंजन ऑप्शन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से कनेक्ट किया गया है. खास बात यह है कि वैगनआर में सीएनजी का भी ऑप्शन मिलता है. सीएनजी में इस कार का माइलेज 34km/kg का है. 

>
RELATED ARTICLES

Most Popular