Maruti Suzuki Alto Tour H1 2023 : 34KMPL के बढ़िया माइलेज से Maruti की नई Tour H1 कर देंगी Punch को घायल, अमेजिंग फीचर्स के साथ डैशिंग लुक जीतेगा लोगो का दिल । Maruti Suzuki ने अपनी नई कार Alto Tour H1 को भारत में लॉन्च किया है। यह एक हैचबैक कार है जो कि कंपनी के Alto K10 मॉडल पर आधारित है। इसे हल्के कमर्शिअल व्हीकल के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी ने इसे 5 लाख रुपये से कम की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। आइए जानते हैं मारुती सुजुकी Tour H1 के अधिक फीचर्स, पावर, इंजन आदि के बारे में।
Maruti Suzuki Alto Tour H1 में मिलेगा तगड़ा माइलेज
माइलेज की बात करे तो मारुती सुजुकी Alto Tour H1 की खास बात है कि यह पेट्रोल और सीएनजी, दोनों वेरिएंट्स में आती है। पेट्रोल मॉडल के लिए कहा गया है कि यह 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है। जबकि इसका सीएनजी वेरिएंट 34.4 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज देखने को मिलेगा।
Maruti Suzuki Alto Tour H1 में दिए जायेंगे पॉवरफुल इंजन
मारुती सुजुकी Tour H1 के इंजन की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन और डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन मिलेगा। उसमे सीएनजी वेरिएंट में फैक्ट्री से ही फिट किया गया सीएनजी इंजन आता है। मारुति सूजुकी कार में 5 स्पीड वाला गियरबॉक्स है। इसके पेट्रोल इंजन 66 बीएचपी की पावर और 89Nm टॉर्क देता है। जबकि सीएनजी इंजन 56 बीएचपी पावर और 82Nm टॉर्क पैदा करता है।
34KMPL के बढ़िया माइलेज से Maruti की नई Tour H1 कर देंगी Punch को घायल, अमेजिंग फीचर्स के साथ डैशिंग लुक जीतेगा लोगो का दिल
Maruti Suzuki Alto Tour H1 का लुक
आपको बतादे मारुती सुजुकी Tour H1 कार मारुती सुजुकी Alto K10 पर आधारित है। यानी इसमें ऑल्टो के10 वाला ही इंटीरियर और एक्सटीरियर देखने को मिलेगा। हालांकि कॉस्ट कटिंग के रूप में बम्पर, ओआरवीएम और दरवाज़े के हैंडल ब्लैक कलर में देखने क मिलेगा। Maruti Tour H1 कार में कमर्शियल हैचबैक बिना व्हील कवर के स्टील के व्हील देखने को मिलेगा। Maruti Tour H1 में नया और स्टाइलिश लुक देखने को मिलेगा।
Maruti Suzuki Alto Tour H1 में मिलेंगे धांसू फीचर्स
फीचर्स की बात की जाये तो Maruti Tour H1 कार में बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे। Maruti Tour H1 में ड्यूल एयरबैग, प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट, सामने बैठे लोगों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर, इंजन इम्मोबिलाइज़र, ईबीडी के साथ ABS, स्पीड लिमिटर, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स समय किये जायेंगे।