Homeदेश43 शहरों में महंगे हुए घर, सबसे ज्यादा गुरुग्राम में बढ़े रेट्स,...

43 शहरों में महंगे हुए घर, सबसे ज्यादा गुरुग्राम में बढ़े रेट्स, राजधानी में रेट्स का ज्यादा इजाफा नहीं हुआ देखिये लिस्ट

आपका भी चल रहा है घर खरीदने का प्लान है रुक जाइये क्यू की देश के बड़े शहरों में हुए घर महंगे लोगो को लगा झटका खरीदारी अभी भी शुरू . चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में घरों की कीमतों (House Price in India) में बढ़त देखने को मिली है. 2023-24 की पहली तिमाही में घर महंगे हो गए हैं Housing Bank वालो ने कहा बढ़ानी पड़ेंगी घरो की कीमते देश के 43 शहरों में घरों की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है. वहीं, 7 शहरों में घरों की कीमत घट गई हैं. 7 शहरो में घर की कीमत क्यू घटी बतायेगे आगे राष्ट्रीय आवास बैंक (National Housing Bank) ने इस बारे में बुधवार को जानकारी दी है.

यह भी पढ़िए – किसानो का सपना भरेगा लम्बी उड़ान, बकरी पालन का व्यवसाय है मुनाफे का सौदा, जाने कोन सी नस्ल है फायदेमंद

बताया महामारी के पहले और बाद की वृद्धि

हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के रेगुलेटर (housing finance companies regulator) ने कहा है कि हाउसिंग लोन की दरें अभी भी महामारी-पूर्व के स्तर से कम हैं. महामारी के पहले जो लोन की दात्रे थी वो महामारी के बाद घटने का दवा (housing finance companies regulator) कम्पनी ने किया हे

सम्पति की कीमतों में आई वृद्धि

आपको बता दें इस के चलते अहमदाबाद में संपत्ति की कीमतों में 9.1 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. वहीं, बेंगलुरु में 8.9 फीसदी और कोलकाता में 7.8 फीसदी का इजाफा हुआ है. बात तो साफ है की घरो की कीमतों को आसमान चुने से कोई नहीं रोक सकता

राजधानी में भी महंगे हुए घर ?

हाउसिंग प्राइस इंडेक्स के मुताबिक, चेन्नई में घरों के दाम में 1.1 फीसदी, दिल्ली में 0.8 फीसदी, हैदराबाद में 6.9 फीसदी, मुंबई में 2.9 फीसदी और पुणे में 6.1 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. हलाकि राजधानी जैसी जगह में जयदा डरे तो नहीं बड़ी है लेकिन यह कह नहीं सकते की डरे बाद नहीं सकती

यह भी पढ़िए – DAP के नए दामों ने किसान भाइयों के चेहरे पर लाई खुशखबरी, सरकार का अहम फैसला खाद पर बढ़ेगी सब्सिडी

गुरुग्राम में में हुए सबसे ज्यादा महंगे घर जानिए गुरुग्राम में ही क्यू ?

गुरुग्राम शहर में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई है बैंकों और आवास वित्त कंपनियों से जमा किए गए संपत्तियों के मूल्यांकन मूल्यों पर देखा जाये तो 50 शहरों के एचपीआई में 2023-24 की पहली तिमाही के दौरान 4.8 फीसदी की सालाना वार्द्धि हुई. एक साल पहले यह आंकड़ा सात प्रतिशत था. इस दौरान सबसे अधिक 20.1 फीसदी की वृद्धि गुरुग्राम में रही है. वहीं, सबसे अधिक गिरावट लुधियाना में (19.4 फीसदी) देखी गई

RELATED ARTICLES

Most Popular