Renault Kwid: 5 लाख से भी कम कीमत में घर लाए Renault की यह धांसू कार, शानदार इंजन के साथ फीचर्स भी है लाजवाब. भारतीय चारपहिया वाहन बाजार में इन दिनों सबसे ज्यादा डिमांड कम बजट में बेहतरीन माइलेज देने वाली कारो की हो रही है। हर कोई जबरद्त माइलेज वाली कार ही खरीदना पसंद कर रहा है। ऐसी में इन दिनों ग्राहकों के बीच अपने जबरदस्त माइलेज की वजह से Renault Kwid काफी लोकप्रिय बनी हुई है। अगर आप भी कम कीमत से शानदार माइलेज और बेहतरीन फीचर्स वाली कार खरीदना चाहते है तो यह आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है। आइये जानते है इसकी कीमत और फीचर्स की डिटेल। …
देखिये Renault Kwid के दमदार इंजन की डिटेल

लोगो के बीच मशहूर Renault Kwid में जबरदस्त पावर देने के लिए मिल रहे इंजन के बारे में आपसे जानकारी साझा करे तो आपको इस कार में 999cc का तगड़ा डिस्पलेसमेंट इंजन दिया गया है जो की 5500 rpm पर 67bhp की पॉवर और 4250 rpm पर 91न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है। साथ ही कम्पनी ने इस धाकड़ इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और आटोमेटिक 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश किया है, जो की 22kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।
जानिए Renault Kwid के बेहतरीन फीचर्स के बारे में
Renault Kwid के बेहतरीन फीचर्स के बारे में आपसे जानकारी साझा करे तो आपको इस शानदार कार में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एनरोइड ऑटो और apple Carplay, पावर स्टीयरिंग,पावर विंडो फ्रंट,ABS , AC, चालक और यात्रियों के लिए एयरबेग्स,मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, सामने की और डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक, फ्यूल वॉर्निंग लाइट,एसेसरीज पावर आउटलेट,रियर सीट हेडरेस्ट,पार्किंग सेंसर,की-लेस एंट्री जैसे कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल रहे है।
जानिए Renault Kwid के वेरिएंट और कलर ऑप्शन

Renault Kwid के वेरिएंट और कलर ऑप्शन की बात करे तो आपको बता दे की कंपनी ने अपनी इस शानदार कार को कई वेरिएंट में पेश किया गया है। वही अगर हम इसके कलर ऑप्शन की बात करे तो आपको यह कार – फ़ाइयरी रेड, मूनलाइट सिल्वर, Ice cool वाइट, आउटबैक ब्रोंज़, ज़ांस्कर ब्लू, ब्लैक रूफ के साथ आइस कूल वाइट, ब्लैक रूफ के साथ मेटल मस्टर्ड, स्टील्थ ब्लैक जैसे आकर्षक और खूबसूरत रंग में खरीद सकते है।
जानिए Renault Kwid की कीमत के बारे में

आपको जानकारी के लिए बता दे की कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए Renault Kwid को काफी किफायती कीमत में पेश किया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 4.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 6.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच पेश किया है। जिसको आप अपनी बजट के कीमत और पसंद के वेरिएंट में आसानी से खरीद सकते है। यह धाकड़ कार बाजार में alto k10 को टक्कर देती है।