Thursday, December 7, 2023
Homeऑटोमोबाइल₹5,190 की आसान किस्तो में Yamaha की इस स्पोर्टी बाइक को अपना...

₹5,190 की आसान किस्तो में Yamaha की इस स्पोर्टी बाइक को अपना बनाएं, जानिए फाइनेंस प्लान की पूरी जानकारी

Yamaha MT-15 V2: ₹5,190 की आसान किस्तो में Yamaha की इस स्पोर्टी बाइक को अपना बनाएं, जानिए फाइनेंस प्लान की पूरी जानकारी. आप सभी तो जानते ही है की भारतीय दोपहिया वाहन बाजार में आये दिन नए लुक और दमदार इंजन वाली बाइक्स लांच होते रहती है. जो ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आती है। लेकिन इन दिनों Yamaha कमपनी ने अपनी सबसे चर्चित बाइक Yamaha MT को अपडेटेड कर Yamaha MT-15 V2 को नए अवतार में पेश किया है। जो ग्राहकों के दिलो पर राज कर रही है। अगर आप भी इस तरह की स्पोर्टी बाइक खरीदना चाहते है, तो यह आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती है। साथ ही आप इसको बहुत ही सरल और आसान क़िस्त में भी खरीद सकते हो। आइए जानते है इस बाइक के बारे में डिटेल। …

Yamaha MT-15 V2 का लुक है बेहद जबरदस्त

image 600

आपको जानकारी के लिए बता दे की कमपनी ने अपनी इस जबरदस्त बाइक को काफी अट्रैक्टिव और लाजवाब लुक में पेश किया है, जो ग्राहकों को काफी ज्यादा लुभा रही है. आपको इस बाइक में नए बदलाव के बाद ट्विन DRL,Raised LED Tail Light, खुबसूरत है फ्यूल टैंक, स्टाइलिश LED टर्न इंडिकेटर्स, एक स्टेप-अप सीट, एरोहेड-शेप्ड मिरर के साथ बहुत ही मनमोहक नजर आती है। जिसको देख नौजवान लड़के मचल उठते है।

यह भी पढ़े: Creta को बिजली का झटका देंगी Mahindra की धांसू SUV, ब्रांडेड फीचर्स और दमदार इंजन, लक्ज़री लुक से Brezza को देंगी पटकनी

देखिए Yamaha MT-15 V2 के स्मार्ट फीचर्स

image 601

Yamaha MT-15 V2 के स्मार्ट फीचर्स की बात करे तो आपको इस जबरदस्त बाइक में फीचर्स के तौर पर Assist & Slipper Clutch, Dual Channel ABS और डिस्क ब्रेक, LED हेड लाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल ईमेल अलर्ट,टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे कई बेहतरीन और लाजवाब फीचर्स देखने को मिल रहे है।

Yamaha MT-15 V2 के जबरदस्त इंजन की डिटेल

Yamaha MT-15 V2 के जबरदस्त इंजन के बारे में बात करे तो आपको इस दमदार बाइक में जबरदस्त परफॉरमेंस के लिए 155cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो की वैरिएबल वाल्व एक्चुएशन टेक्नोलॉजी के साथ आता है. यह धाकड़ इंजन 10,000rpm पर 18.1hp की शक्ति और 7,500rpm पर 14.2Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करने में शक्षम होता है। इस धाकड़ इंजन को कम्पनी ने 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। जो इस बाइक को बेहतरीन परफॉरमेंस देने में मदद करता है।

यह भी पढ़े: KTM का सूपड़ा साफ़ करेंगा Pulsar NS250 का खतरनाक लुक, दमदार इंजन के साथ फीचर्स भी मिलेंगे झन्नाटेदार, देखे कीमत

जानिए Yamaha MT-15 V2 की कीमत और फाइनेंस प्लान

image 602

अगर आप भी Yamaha MT-15 V2 बाइक को खरदीने के बारे में सोच रहे है, लेकिन आपके पास इसके लिए इतनी रकम नहीं है, तो आपको बता दे की एक आकर्षक फाइनेंस प्लान के तहत आप इस बाइक को बहुत ही कम कीमत में आसान किस्तों के साथ अपने घर ले जा सकते है। बाजार में इसकी कीमत 1,96,493 रुपए है. जिसको आप फाइनेंस प्लान के तहत केवल 30,000 रुपए की डाउन पेमेंट कर अपना बना सकते है। जिसके लिए आपको 36 महीने तक 9.7% की ब्याज दर पर हर महीने 5,190 रुपए की EMI देनी होगी। इस प्लान की अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलर से जरूर संपर्क करे।

RELATED ARTICLES

Most Popular