Thursday, December 7, 2023
Homeबिज़नेसटेक न्यूज़5G की दुनिया में परचम लहरा देंगा Realme का शानदार स्मार्टफोन, 108MP...

5G की दुनिया में परचम लहरा देंगा Realme का शानदार स्मार्टफोन, 108MP फोटू क्वालिटी देख हर कोई बोलेंगा ‘तू खींच मेरी फोटो’

Realme 10 Pro 5G New Smartphone 2023 : 5G की दुनिया में परचम लहरा देंगा Realme का शानदार स्मार्टफोन, 108MP फोटू क्वालिटी देख हर कोई बोलेंगा ‘तू खींच मेरी फोटो’ , मार्केट में आये दिन एक से बढ़कर एक 5G स्मार्टफोन्स लांच हो रहे है। ऐसे में Realme काफी समय पहले से अपना 5G स्मार्टफोन मार्केट में लांच कर दिया था। जिसे लोगो द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया है। उस स्मार्टफोन का नाम है Realme 10 Pro 5G Smartphone, आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से….

यह भी पढ़े :- 43 की उम्र में Shweta Tiwari ने कातिलाना लुक में करवाया फोटोशूट, दिलकश अदाए देख फैन्स हुए मदहोश, देखे तस्वीरें

image 667

Realme 10 Pro 5G Smartphone Specification Details

Realme 10 Pro 5G Smartphone के स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो Realme 10 Pro 5G मोबाइल में आपको 6.72-इंच (1080×2400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाली टचस्क्रीन फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है। जो कि 120 Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। रियलमी मोबाइल में आपको Qualcomm Snapdragon 695 वाला तगड़ा Processor देखने को मिलता है। यह फ़ोन एंड्रॉ़यड-13 बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करने में सक्षम है।

यह भी पढ़े :- DSLR का कचुम्बर बना देंगा Vivo का धांसू स्मार्टफोन, कमाल की कैमरा क्वालिटी देख फोटू खींचने के लिए लड़कियों का ललचायेंगा दिल

image 668

Realme 10 Pro 5G Smartphone Fantastic Camera Quality

Realme 10 Pro 5G Smartphone की कैमरा क्वालिटी की बात करे तो Realme 10 Pro 5G स्मार्टफोन में 108- megapixel प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 2-megapixel वाला सेकेंडरी कैमरा ऑप्शन दिया गया है। इसमें वीडियो कालिंग और सेल्फी के लिए 16-megapixel फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।

Realme 10 Pro 5G Smartphone Powerfull Battery & Features Details

Realme 10 Pro 5G Smartphone की बैटरी पावर की बात करे तो इसमें आपको 5000mAh की सुपरवूक बैटरी देखने को मिल जाती है। जो कि फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसमें कनेक्टिविटी के तौर पर 5G, वाई-फाई, GPS, ब्लूटूथ, यूएसबी, सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

image 672

Realme 10 Pro 5G Smartphone Price Details

Realme 10 Pro 5G Smartphone की कीमत की बात करे तो इसे दो वैरिएंट्स में पेश किया गया है। इसमें Realme 10 Pro 5G मोबाइल में 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 16,999 रूपये और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 17,999 रूपये देखने को मिल जाती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular