Homeऑटोमोबाइल6 लाख में सर्वगुण सम्पन्न Nissan की धांसू SUV देगी Punch को...

6 लाख में सर्वगुण सम्पन्न Nissan की धांसू SUV देगी Punch को धोबी पछाड़, लुक और इंजन भी है बेहद अच्छे

Nissan Magnite New Variant: 6 लाख में सर्वगुण सम्पन्न Nissan की धांसू SUV देगी Punch को धोबी पछाड़, लुक और इंजन भी है बेहद अच्छे, देश में SUV की डिमांड काफी बढ़ गयी है जिसके कारण अब देश की शहरी सड़कों पर अब छोटी कारों की जगह बड़ी गाड़ियां जैसे SUV ज्यादा नजर आती हैं. भारतीय बाजार में सस्ती SUV की बात होती है तो लोगों के जेहन में सबसे पहले Nissan Magnite का नाम आता है। यह शानदार कार अपने धासु फीचर्स और झक्कास लुक की वजह से लोगो को काफी पसंद आती है। तो आइये आज हम आपको इसके फीचर्स के साथ ही इसके दमदार इंजन और कीमत की जानकारी देंगे।

Also Read – DSLR की होशियारी निकाल देगा Oppo का स्टाइलिश स्मार्टफोन, HD फोटू क्वालिटी से मार्केट में बनाएगा अपनी जगह

Nissan Magnite के फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स के बारे में

अगर बात करे नई Nissan Magnite फीचर्स की तो इसमें सभी वैरिएंट्स में इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले इसके अलावा इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, डुअल फ्रंटल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। जैसे लबालब फीचर्स देखने को मिलते है।

nissan magnite 2023

Nissan Magnite के धांसू वेरिएंट और अट्रैक्टिव कलर्स के बारे में

आपको बता दे Nissan Magnite SUV में आपको बेहद ही शानदार कलर्स आप्सन देखने को मिलते है इस दमदार कार इसमें 6 मॉडल XE, XL, XV एक्जीक्यूटिव, XV और XV प्रीमियम मिलते है. इसके साथ ही निशान में 3 डुअल-टोन और 5 सिंगल कलर के ऑप्शन ओनिक्स ब्लैक के साथ पर्ल व्हाइट, ओनिक्स ब्लैक के साथ टूमलाइन ब्राउन, स्टॉर्म व्हाइट के साथ विविड ब्लू, ब्लेड सिल्वर, फिएरे गार्नेट रेड, ओनिक्स ब्लैक, सैंडस्टोन ब्राउन और स्टॉर्म White आते हैं।

maxresdefault 2023 08 06T145725.616

Nissan Magnite का इंजन भी बेहद दमदार

निसान मैग्नाइट 19 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. इसमें एक 999cc नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो केवल पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. दूसरा 999cc टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. सेफ्टी के लिए मैग्नाइट में EBD के साथ ABS, 2 एयरबैग, एंटी-रोल बार, व्हीकल डायनामिक कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और कीलेस एंट्री जैसी कई विशेषताएं हैं. ASEAN NCAP ने सेफ्टी के लिए मैग्नाइट को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी दी है.

hq720 11

Nissan Magnite की कीमत और अदर विकल्प के बारे में

निसान ने भारत में अपनी सबसे छोटी क्रॉसओवर एसयूवी को दिसंबर 2020 में लॉन्च किया. यह एसयूवी ढेर सारे फीचर्स और 4 वेरिएंट के साथ आती है. इसमें 2 पेट्रोल इंजन और ट्रांसमिशन के 2 विकल्प मिलते हैं. मैग्नाइट 4 डुअल-टोन और चार सिंगल कलर में उपलब्ध है. एक ऑप्शनल टेक पैक भी मिलता है, जिसमें एक जेबीएल साउंड सिस्टम, एक वायरलेस चार्जिंग पैड, एक एयर प्यूरीफायर और तीन अन्य सुविधाएं भी हैं. मैग्नाइट की एक्स शोरूम कीमत 5,99,900 रुपये से शुरू होती है. इसके बीच के मॉडलों में लगभग सभी फीचर्स मिल जाते हैं, जो लगभग 8 से 9 लाख रुपये ऑन रोड कीमत में आ जाते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular