Homeऑटोमोबाइल6 लाख रूपये में सर्व गुण सम्पन्न है Nissan की Luxury कार,...

6 लाख रूपये में सर्व गुण सम्पन्न है Nissan की Luxury कार, ब्रांडेड फीचर्स और इंजन में Tata Punch से बेहतर

Best Budget SUV In India: 6 लाख रूपये में सर्व गुण सम्पन्न है Nissan की Luxury कार, ब्रांडेड फीचर्स और इंजन में Tata Punch से बेहतर। देश के कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) काफी लोकप्रिय है। इस एसयूवी को लोग इसके आकर्षक लुक और कम कीमत के लिए पसंद करते हैं। यह एक बजट सेगमेंटकॉम्पैक्ट एसयूवी है। जिसमें आपको पॉवरफुल इंजन के साथ ही ज्यादा माइलेज मिल जाता है। कंपनी की यह एसयूवी कई आधुनिक फीचर्स के साथ भी आती है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को अगर आप खरीदने की योजना बना रहे हैं तो पहले इसके बारे में अच्छे से जान लीजिए।

यह भी पढ़े- उथल पुथल हुये DAP यूरिया के भाव, अब किसानो को इतने रूपये में मिलेंगी खाद की बोरी

Nissan Magnite SUV के फीचर्स

image 165

मिड साइज एसयूवी से कैटेगरी में इन दिनों निसान की एक कार ने धूम मचा रखी है. इस कार का नाम है मैग्नाइट. अपने फीचर्स और माइलेज के साथ ही जबर्दस्त परफॉर्मेंस ‌के चलते ये यूथ के बीच काफी पॉपुलर हो रही है. मैग्नाइट निसान के लिए इंडिया में गेमचेंजर साबित हुई है. निसान की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक मैग्नाइट कीमत में भी काफी वाजिब है जिसके चलते एसयूवी चाहने वालों की जरूरत को ये पूरा कर रही है.

Nissan Magnite SUV का जबरदस्त इंटेरियर

image 166

कंपनी ने अपनी इस एसयूवी के इंटीरियर को काफी आकर्षक बनाया है। इसके इंटीरियर और सीटों पर फैब्रिक अपहोल्स्ट्री डार्क कलर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें आपको 10 लीटर का ग्लव बॉक्स, लेदर कवर से लिपटा हुआ स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto की कनेक्टिविटी वाला 8 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में भी सात इंच का डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है।

6 लाख रूपये में सर्व गुण सम्पन्न है Nissan की Luxury कार, ब्रांडेड फीचर्स और इंजन में Tata Punch से बेहतर

यह भी पढ़े- IPL 2023: IPL के 16 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा, रिंकू सिंह ने आखरी ओवर में छक्कों की बरसात कर…

Nissan Magnite SUV का पॉवरफुल इंजन और सेफ्टी फीचर्स

image 167

निसान मैग्नाइट 19 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. इसमें एक 999cc नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो केवल पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. दूसरा 999cc टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. सेफ्टी के लिए मैग्नाइट में EBD के साथ ABS, 2 एयरबैग, एंटी-रोल बार, व्हीकल डायनामिक कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और कीलेस एंट्री जैसी कई विशेषताएं हैं. ASEAN NCAP ने सेफ्टी के लिए मैग्नाइट को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी दी है.

6 लाख रूपये में सर्व गुण सम्पन्न है Nissan की Luxury कार, ब्रांडेड फीचर्स और इंजन में Tata Punch से बेहतर

यह भी पढ़े- Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी ने बड़ाई जवान लड़को और बूढ़े चाचा के दिलो की धड़कने, कातिलाना ठुमके ने बनाया ताऊ का माहौल

Nissan Magnite SUV की कीमत

image 168

निसान ने भारत में अपनी सबसे छोटी क्रॉसओवर एसयूवी को दिसंबर 2020 में लॉन्च किया. यह एसयूवी ढेर सारे फीचर्स और 4 वेरिएंट के साथ आती है. इसमें 2 पेट्रोल इंजन और ट्रांसमिशन के 2 विकल्प मिलते हैं. मैग्नाइट 4 डुअल-टोन और चार सिंगल कलर में उपलब्ध है. एक ऑप्शनल टेक पैक भी मिलता है, जिसमें एक जेबीएल साउंड सिस्टम, एक वायरलेस चार्जिंग पैड, एक एयर प्यूरीफायर और तीन अन्य सुविधाएं भी हैं. मैग्नाइट की एक्स शोरूम कीमत 5,99,900 रुपये से शुरू होती है. इसके बीच के मॉडलों में लगभग सभी फीचर्स मिल जाते हैं, जो लगभग 8 से 9 लाख रुपये ऑन रोड कीमत में आ जाते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular