Discount Offer On Cars: 63 हजार रूपये के सॉलिड डिस्काउंट के साथ ख़रीदे इस कंपनी की कार, सस्ती कीमत में आज ही बनाये अपना, फेस्टिव सीजन में कार कंपनियों ने जमकर कमाई की है. बीते महीने ग्राहकों ने बड़ी संख्या में गाड़ियों को खरीदा है. कार कंपनियों ने भी बिक्री बढ़ाने के लिए ग्राहकों को कई ऑफर दिए थे. हालांकि दिवाली खत्म होने का यह मतलब नहीं कि आपके लिए नई कार पर ऑफर भी खत्म हो गए हैं. जापान की वाहन निर्माता होंडा नवंबर में भी आपके लिए खास डिस्काउंट लेकर आई है. कंपनी की गाड़ियों को इस महीने 63 हजार रुपये तक की छूट पर खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं किस कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है.
Honda की इस कार पर मिल रहा है 63 हजार रूपये का डिस्काउंट (This Honda car is getting a discount of 63 thousand rupees)

कंपनी की इस गाड़ी पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट है. होंडा WR-V के सभी वेरिएंट पर कंपनी 63,144 रुपये की छूट दे रही है. भारत में इस गाड़ी की कीमत 9.11 लाख रुपये से शुरू होती है और 12.31 लाख रुपये तक जाती है.
Honda City (Gen 5) पर मिल रहा है 60 हजार रूपये का बम्पर डिस्काउंट (Honda City (Gen 5) is getting a bumper discount of Rs. 60 thousand)

होंडा सिटी (जनरेशन-5) पर कंपनी 59,292 रुपये की छूट दे रही है. यह छूट गाड़ी के मैनुअल वैरिएंट पर मिलेगी. वहीं, इसके सीवीटी वेरिएंट पर कुल 37,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इस मिडसाइज सेडान की कीमत 11.57 लाख रुपये से शुरू होती है और 15.52 लाख रुपये तक जाती है.
Honda Jazz पर मिल रहा है 25000 रूपये का अच्छा डिस्काउंट (Honda Jazz is getting good discount of Rs. 25000)

यह भारत में होंडा की प्रीमियम हैचबैक कार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह गाड़ी इसी महीने बंद किए हो सकतीहै. कंपनी जैज पर कुल 25,000 रुपये की छूट दे रही है. इस गाड़ी की कीमत 8.01 लाख रुपये से शुरू होती है और 10.32 लाख रुपये तक जाती है.
Honda Amaze पर मिल रहा है 10 हजार रूपये का कॅश डिस्काउंट (10 thousand cash discount on Honda Amaze)

यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार और एक कॉम्पैक्ट सेडान है. होंडा की सबकॉम्पैक्ट सेडान पर या तो 10 हजार का कैश डिस्काउंट या 12 हजार की मुफ्त एक्सेसरीज़ ली जा सकती है. लेकिन इसपर कोई एक्सचेंज बोनस नहीं है. इस गाड़ी की कीमत 6.63 लाख रुपये से शुरू होती है और 11.50 लाख रुपये तक जाती