Wednesday, December 6, 2023
Homeटेक न्यूज़TEC6,745 रुपए की मामूली सी कीमत में मिल रहा itel का 8GB...

6,745 रुपए की मामूली सी कीमत में मिल रहा itel का 8GB रैम वाला स्मार्टफोन, देखिए स्पेसिफिकेशन

itel A60S Smartphone: 6,745 रुपए की मामूली सी कीमत में मिल रहा itel का 8GB रैम वाला स्मार्टफोन, देखिए स्पेसिफिकेशन. आज के समय में मोबाइल बाजार में एक से बढ़कर एक बेहतरीन कैमरा क्वालिटी और जबरदस्त भंडारण क्षमता वाले स्मार्टफोन देखने को मिल रहे है. जो अपने लुभावने लुक से ग्राहकों को आकर्षित कर रहे है। लेकिन क्या आप जानते को की itel कमपनी ने बाजार में अपने सबसे किफायती स्मार्टफोन को तगड़ी स्टोरेज के साथ पेश किया है. जिसको आप बहुत ही मामूली कीमत में खरीद सकते हो। अगर आप भी अच्छी भंडारण क्षमता वाला फ़ोन तलाश रहे हो तो आपके लिए itel A60S Smartphone बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। आइये आपको बताते है, इसके बारे में डिटेल। …

जानिए itel A60S स्मार्टफोन का डिस्प्ले की डिटेल

image 797

itel A60S स्मार्टफोन के डिस्प्ले के बारे में आपसे जानकारी साझा करे तो आपको इस फ़ोन में जबरदस्त दृश्यता के लिए 6.6 inch की HD+ IPS डिस्प्ले दी गयी है। जो की 1612 x 720 के पिक्सल रेज़लुशन के साथ आता है। जो आपको बेहतरीन पिक्चर दृश्यता प्रदान करता है। वही इस जबरदस्त स्मार्टफोन में बेहतर परफॉरमेंस के लिए ओक्टा कोर Snapdragon प्रोसेसर दिया गया है, जो इस फ़ोन को आरामदायक तरिके से चलने में मदद करेगा। यह स्मार्टफोन एनरोइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा संचालित होता है।

यह भी पढ़े: 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ धूम मचा रहा Redmi का धाकड़ स्मार्टफोन, प्रीमियम लुक और लाजवाब फीचर्स के साथ देखे कीमत

itel A60S स्मार्टफोन के वेरिएंट और कलर ऑप्शन

image 798

itel A60S स्मार्टफोन के वेरिएंट और कलर ऑप्शन के बारे में आपसे जानकारी साझा करे तो कमपनी ने इस स्मार्टफोन को अलग-अलग स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया है.जिसका पहला वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ और दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज ऑप्शन में देखने को मिल रहा है, व्ही अगर हम इसके कलर की बात करे तो आपको यह फ़ोन SHADOW BLACK, GLACIER GREEN, Moonlit Violet जैसे आकर्षक रंगो में खरीदने को मिल रहा है।

itel A60S स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी

itel A60S स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी के बारे में आपसे जानकारी साझा करे तो आपको इस फोन में तस्वीरें लेने के लिए 8MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. जो आपकी सुन्दर तस्वीरें लेने में मदद करेगा। वही सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फोन में 5MP फ्रंट कैमरा दिया है, जिसकी मदद से आप आसानी से वीडियो काल पर बात कर सकते हो।

itel A60S स्मार्टफोन की बैटरी और कनेक्टिविटी फीचर्स

image 796

itel A60S स्मार्टफोन की बैटरी और कनेक्टिविटी फीचर्स के बारे में आपसे जानकरी साझा करे तो कंपनी ने अपने इस फ़ोन को जबरदस्त बैकअप देने के लिए 5000 mAh की शक्तिशाली बैटरी दी है, जो की 10w के फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. व्ही इस फ़ोन में आपको कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, Bluetooth, USB Type-C पोर्ट , फेस अनलॉक, फ्रंट कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm का ऑडियो जैक जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए है। जो इस फ़ोन को काफी खास बनाता है।

यह भी पढ़े: DSLR को नानी याद दिला देंगा OnePlus का शानदार स्मार्टफोन, बढ़िया फोटू क्वालिटी से हसीनाओ को बनायेंगा जबरा फैन

itel A60S स्मार्टफोन की कीमत

itel A60S स्मार्टफोन की कीमत के बारे में बात करे तो कमपनी ने अपने इस फ़ोन को बाजार में काफी किफायती दामों में पेश किया है। इसके 8 GB RAM/128 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 8999 रखी गयी है। लेकिन आपको यह फ़ोन फ्लिपकार्ट पर 6745 रुपए में खरीदने को मिल रहा है। साथ ही आपको इस फ़ोन पर axix बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी की छूट भी मिल रही है। आप इस फ़ोन को बहुत ही कम कीमत से खरीद सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular