Maruti Suzuki Wagon R 7 Seater Variant: चार्मिंग लुक के साथ लांच हुआ Maruti Suzuki Wagon R का 7 सीटर वेरिएंट, Innova से आधी कीमत में दिखाएगी दमदारी, देखे इसकी कीमत, मारुती सुजुकी देश की जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी है। अब 7 सीटर गाड़ियों को कड़ी टक्कर देने के लिए मारुती ने अपनी पॉपुलर सेगमेंट की Wagon R कार को उतारने का मन बना लिया है।
Maruti Suzuki Wagon R 7 Seater Variant
कंपनी अपनी पॉपुलर Wagon R को ज्यादा बड़े साइज में पेश करने वाली है, 7 seater Wagon R में कंपनी ने कई सारे फीचर में बदलाव किया है। ढेर सारी खूबियों के साथ मारुति सुजुकी 7Seater Wagon R की कीमत अन्य कारों की तुलना में काफी कम होगी। हाल ही में रिपोर्ट आई, जिसमें बताया गया कि कंपनी ग्राहकों को जल्द ही ये तोहफा दे सकती है।
चार्मिंग लुक के साथ लांच हुआ Maruti Suzuki Wagon R का 7 सीटर वेरिएंट, Innova से आधी कीमत में दिखाएगी दमदारी, देखे इसकी कीमत
7 seater variant of Maruti Suzuki Wagon R launched with charming look, will show power in half the price of Innova, see its price

Maruti Suzuki Wagon R 7 Seater Variant New Features
कंपनी इसमें कई धमाकेदार जरुरी फीचर्स दे सकती है, जिससे ग्राहकों को इससे ड्राइव करने में दोगुना आंनद मिलने वाला है वही कंपनी सेफ्टी को लेकर भी इसमें खास कर सकती है। इसकी लाइटिंग को नया लुक दिया जाएगा। मल्टी पर्पज व्हीकल के तौर पर इस नई Wagon R को बनाया जा रहा है।
Maruti Suzuki Wagon R 7 Seater Variant Engine Details
लोगों को कहना है कि मारुति की 7 सीटर वैगनआर पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में उपलब्ध होगी। डीजल इंजन में 0.8 लीटर का ट्विन सिलेंडर दिया जाएगा। यह इंजन सेलेरियो में भी इस्तेमाल किया जा चुका है। जबकि पेट्रोल वेरिएंट में Swift का इंजन लगाया जा सकता है।
चार्मिंग लुक के साथ लांच हुआ Maruti Suzuki Wagon R का 7 सीटर वेरिएंट, Innova से आधी कीमत में दिखाएगी दमदारी, देखे इसकी कीमत

Maruti Suzuki Wagon R 7 Seater Variant Showroom Price
मारुती सुजुकी वेगनआर 7 सीटर के कीमत की बात करें तो वैगनआर के 5 सीटर वेरिएंट की भारत में कीमत 3.5 से 5.5 लाख रुपए के करीब है। वहीं 7 हीं सीटर की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपए के करीब हो सकती है। हालांकि आप को बता दें कि कंपनी ने Wagon R 7 Seater को लेकर कुछ ज्यादा जानकारी को Reveal नहीं किया है।
चार्मिंग लुक के साथ लांच हुआ Maruti Suzuki Wagon R का 7 सीटर वेरिएंट, Innova से आधी कीमत में दिखाएगी दमदारी, देखे इसकी कीमत
Maruti Suzuki Wagon R 7 Seater Variant Launching Date
बता दें कि मारुति की वैगन आर देश की बेस्ट सेलिंग कार में से एक है। जानकारी के अनुसार, मारुति सुजुकी अपने सीटर वैगन आर को ऑटो शो 2023 में पेश कर सकती है। ग्राहकों को इसका माइलेज और फीचर काफी पसंद आता है। इसी को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस कार का सेवन सीटर वेरिएंट भी लोगों को काफी पसंद आएगा।