Homeबिज़नेसबिज़नेस आईडियामात्र 5000 रुपये लगाकर शुरू करें यह बिज़नेस, तगड़ी कमाई करने का...

मात्र 5000 रुपये लगाकर शुरू करें यह बिज़नेस, तगड़ी कमाई करने का आसान उपाय

अगर आप भी नौकरी छोड़ कर बिज़नेस करने के प्लान में हैं तो आज हम आपके लिए लाए है ऐसा बिनेस्स आईडिया जिसे आप कर सकेंगे तगड़ी कमाई , आप इसे सिर्फ 5 हजार रुपये में आप खुद खोल सकते हैं। दरसल हम यहं बात कर रहे हैं कुल्लड़ मेकिंग बिज़नेस की।

यह भी पढ़ें- क्रिएटिव लोगों के लिए यह है तगड़ा बिज़नेस आईडिया ,घर बैठे-बैठे कर सकते हैं तगड़ी कमाई

काफी ज्यादा है डिमांड

इस बिज़नेस की मार्किट में काफी ज़ादा डिमांड है, यह हम अच्छे से जानते है की हमरा देश चाय का कित्ता बड़ा शौक़ीन है, हमारे देश में कई कई लोग ऐसे हैं जो कुल्लड़ की चाय पीने के काफी ज़ादा शौक़ीन हैं। साथ ही साथ यह पर्यावरण के लिए भी काफी ज़ादा सुरक्षित होता है।

image 341

कुल्लड़ों के दाम

चाय के कुल्हड़ का भाव करीब 50 रुपये सैकड़ा के आसपास रहता है. वहीं, लस्सी के कुल्हड़ की कीमत 150 रुपये सैकड़ा, दूध के कुल्हड़ की कीमत 150 रुपये सैकड़ा और प्याली 100 रुपये सैकड़ा.

कित्ती हो सकती है कमाई ?

image 342

यह भी पढ़े- कम समय में चाहते हैं ज्यादा पैसे कमाना तो शुरू करें यह बिज़नेस, कमाई ऐसी की नोट गिनते-गिनते थक जाएंगे हाथ

आज के समय में शहरों में कुल्हड़ वाली चाय की कीमत 15 से 20 रुपये तक होती है. अगर बिजनेस को सही तरीके से चलाया जाए और कुल्हड़ बेचने पर ध्यान दिया जाए तो 1 दिन में 1,000 रुपये के करीब बचत की जा सकती है. इस तरह महीने में आप 30 हजार रुपये तक कमा सकते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular