अगर आप भी नौकरी छोड़ कर बिज़नेस करने के प्लान में हैं तो आज हम आपके लिए लाए है ऐसा बिनेस्स आईडिया जिसे आप कर सकेंगे तगड़ी कमाई , आप इसे सिर्फ 5 हजार रुपये में आप खुद खोल सकते हैं। दरसल हम यहं बात कर रहे हैं कुल्लड़ मेकिंग बिज़नेस की।
यह भी पढ़ें- क्रिएटिव लोगों के लिए यह है तगड़ा बिज़नेस आईडिया ,घर बैठे-बैठे कर सकते हैं तगड़ी कमाई
काफी ज्यादा है डिमांड
इस बिज़नेस की मार्किट में काफी ज़ादा डिमांड है, यह हम अच्छे से जानते है की हमरा देश चाय का कित्ता बड़ा शौक़ीन है, हमारे देश में कई कई लोग ऐसे हैं जो कुल्लड़ की चाय पीने के काफी ज़ादा शौक़ीन हैं। साथ ही साथ यह पर्यावरण के लिए भी काफी ज़ादा सुरक्षित होता है।
कुल्लड़ों के दाम
चाय के कुल्हड़ का भाव करीब 50 रुपये सैकड़ा के आसपास रहता है. वहीं, लस्सी के कुल्हड़ की कीमत 150 रुपये सैकड़ा, दूध के कुल्हड़ की कीमत 150 रुपये सैकड़ा और प्याली 100 रुपये सैकड़ा.
कित्ती हो सकती है कमाई ?
आज के समय में शहरों में कुल्हड़ वाली चाय की कीमत 15 से 20 रुपये तक होती है. अगर बिजनेस को सही तरीके से चलाया जाए और कुल्हड़ बेचने पर ध्यान दिया जाए तो 1 दिन में 1,000 रुपये के करीब बचत की जा सकती है. इस तरह महीने में आप 30 हजार रुपये तक कमा सकते हैं.