Homeऑटोमोबाइल9 सीटर सेगमेंट में Mahindra Bolero स्टेंडर्ड लुक में देगी धांसू फीचर्स,...

9 सीटर सेगमेंट में Mahindra Bolero स्टेंडर्ड लुक में देगी धांसू फीचर्स, Ertiga से भी आधी कीमत में मिलेगा Top मॉडल

Mahindra Bolero New Variant 2023: 9 सीटर सेगमेंट में Mahindra Bolero स्टेंडर्ड लुक में देगी धांसू फीचर्स, Ertiga से भी आधी कीमत में मिलेगा Top मॉडल, Mahindra Bolero मूल रूप से पुराने स्कॉर्पियो के चेचिस पर ही बेस्ड है. अब कंपनी ने इसके लिमिटेड एडिशन मॉडल को कई एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. सबसे बड़ा बदलाव इस SUV के इंटीरियर में किया गया है.

Also Read – स्पोर्ट्स वेरिएंट में TVS Raider ने मचाया तहलका, आज ही अपनी मनपसंद बाइक को धांसू फीचर्स के साथ बनाये अपना

Mahindra Bolero new edition buy with standard look

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी का नया लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च किया है. बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से ससी इस लिमिटेड एडिशन बोलेरो नियो की कीमत 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. हालांकि इसकी कीमत रेगुलर मॉडल के मुकाबले थोड़ी ज्यादा है लेकिन  टॉप ट्रिम N10 पर बेस्ड इस एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए हैं, जो कि इसे और भी बेहतर बनाते हैं.

9 सीटर सेगमेंट में Mahindra Bolero स्टेंडर्ड लुक में देगी धांसू फीचर्स, Ertiga से भी आधी कीमत में मिलेगा Top मॉडल

193967f602

New Mahindra Bolero का शानदार एक्सटेरियर

आईये बात करते है Bolero के लिमिटेड एडिशन मॉडल के एक्सटीरियर में कंपनी ने LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, रूफ रेल, फॉग लैंस और डीप सिल्वर शेड में स्पेयर व्हील कैप को शामिल किया है. ये बदलाव इस एसयूवी के लुक को और भी बेहतर बनाते हैं. इसके अलावा SUV के एक्सटीरियर में अन्य किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

maxresdefault 2023 02 11T184944.384

New Mahindra Bolero का नया लुक एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर्स के साथ देखने को मिलेगा

>

महिंद्रा बोलेरो में आपको देखने को मिलेंगे कई सरे नए फीचर्स वहीं SUV के इंटीरियर में भी कंपनी ने कुछ ख़ास फीचर्स को शामिल किया है. इसके केबिन में 7 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है जो कि ब्लूसेंस कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस है. अन्य फीचर्स में रिवर्सिंग कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील (माउंटेड कंट्रोल के साथ), सेंटर कंसोल और सिल्वर फीनिश के साथ आर्मरेस्ट दिया गया है।

9 सीटर सेगमेंट में Mahindra Bolero स्टेंडर्ड लुक में देगी धांसू फीचर्स, Ertiga से भी आधी कीमत में मिलेगा Top मॉडल

c967db1518c32775f96781d53871eb13

New Mahindra Bolero में मिलेगा बेहतरीन स्पेस और अच्छा कम्फर्ट

नयी महिंद्रा बोलेरो में टू-टोन फॉक्स लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, फ्रंट और रियर में आर्मरेस्ट और ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए लम्बर सपोर्ट इत्यादि इसे और भी बेहतर बनाता है. इसका केबिन रेगुलर मॉडल के मुकाबले और भी ज्यादा अपमार्केट लग रहा है. 

New Mahindra Bolero का पावरफुल इंजन और ट्रांसमिशन

जानिए महिंद्रा बोलेरो के इंजन के बारे में कंपनी ने इस लिमिटेड एडिशन के इंजन मैकेनिज्म में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. इस एसयूवी में पहले की तरह 1.5 लीटर की क्षमता का mHawk 100 डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 100 बीएचपी का अधिकतम पावर आउटपुट और 260 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. 

9 सीटर सेगमेंट में Mahindra Bolero स्टेंडर्ड लुक में देगी धांसू फीचर्स, Ertiga से भी आधी कीमत में मिलेगा Top मॉडल

591255a0c6d9c73ccd44a7160252b028

New Mahindra Bolero की शोरूम की कीमत और सेफ्टी फीचर्स

आईये जानते है Mahindra Bolero के टॉप वेरिएंट में कंपनी पहले से ही कई एडवांस फीचर्स को देती आ रही है. इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, इंजन स्टॉर्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी, सेमी डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) जैसे फीचर्स मिलते हैं. बता दें कि, महिंद्रा नियो के रेगुलर मॉडल की कीमत 9.48 लाख रुपये से लेकर 11.99 लाख रुपये के बीच है.

>
RELATED ARTICLES

Most Popular