दूध की चाय पीने से शरीर में होने वाले कुछ नुकसान

 दूध की चाय सेहत को ढेरों नुकसान पहुंचा सकती है

चाय में कैफीन मौजूद होता है, जिससे ब्लोटिंग की समस्या उत्पन्न हो सकती है

चाय से शरीर में डिहाइड्रेशन करने के साथ कब्ज की शिकायत पैदा करता है

दूध और चायपत्ती मिल कर कई पोषक तत्वों को एब्जॉर्ब होने से रोकते हैं

 चाय में एक फ्लेवोनॉयड पाया जाता है, जिसे कैटेचिन कहते हैं

दूध की चाय में मौजूद कैफीन स्लीप साइकिल को बाधित करता है

 जिससे रात में नींद नहीं आती है और इनसोम्निया से जूझना पड़ सकता है

चाय में मौजूद फुल फैट मिल्क और चीनी के कारण वजन तेजी से बढ़ता है

 चाय का सेवन करने से सिरदर्द, एसिडिटी, उल्टी, मितली,भूख न लगना, एंग्जायटी जैसे लक्षण भी महसूस हो सकते हैं