भारतीय बाजार में क्रूजर बाइक सेगमेंट पर रॉयल एनफील्ड का दबदबा रहा है। लेकिन आज के समय में हर कंपनी क्रूजर बाइक सेगमेंट में अपनी दमदार पकड़ बनाने के लिए एक के बाद एक क्रूजर बाइक लॉन्च कर रही है। इसी बीच होंडा ने भी बुलेट जैसी लुक वाली और 40 किलोमीटर की माइलेज देने वाली अपनी होंडा हनेस सीबी350 को लॉन्च किया है। 40 किलोमीटर की माइलेज के अलावा इसमें बुलेट जैसी ही पावरफुल इंजन और कई एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं। तो चलिए आज आपको इस बाइक से जुड़ी पूरी जानकारी और इसकी कीमत के बारे में विस्तार से बताते हैं।
यह भी पढ़े :- Apache की नैया डूबा देंगी Hero की स्पोर्टी बाइक 60kmpl माइलेज और तगड़े इंजन के साथ लल्लनटॉप फीचर्स
Honda Hness CB350 के फीचर्स
सबसे पहले आपको होंडा हनेस सीबी350 बाइक के सभी एडवांस फीचर्स के बारे में बताते हैं। आपको बता दें कि इस बुलेट जैसी लुक वाली बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलेक्टर दिया गया है, जो अनलॉक और डिजिटल एलिमेंट की के साथ आता है। इसके अलावा बाइक में एलईडी हेडलाइट, डुअल चैनल एबीएस, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, ट्यूबलेस टायर जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं।
यह भी पढ़े :- KTM की हेकड़ी निकाल देंगी Suzuki की रापचिक बाइक पॉवरफुल इंजन और एडवांस फीचर्स के साथ देखे कीमत
Honda Hness CB350 का पावरफुल इंजन
एडवांस फीचर्स के अलावा हमें होंडा हनेस सीबी350 बाइक में 348.36 सीसी का एयर कूल्ड स्टॉक ओ सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है। आपको बता दें दोस्तों कि यह पावरफुल इंजन 5500 आरपीएम पर 21 पीएस की अधिकतम पावर और 3000 आरपीएम पर 29 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसी बाइक के साथ पांच स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है और यह 40 किलोमीटर की दमदार माइलेज देती है।
Honda Hness CB350 की कीमत
वैसे तो होंडा कंपनी हमेशा अपनी सभी बाइकों की कीमतें बहुत ही किफायती रखने की कोशिश करती है। ताकि हर बाइक भारत के आम लोगों के बजट में आसानी से फिट हो सके, उसी तरह 350 सीसी सेगमेंट में आने वाली होंडा हनेस सीबी350 बाइक की कीमत भी काफी किफायती है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में केवल 2.10 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है। जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 2.6 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है।