कम मेहनत में इस घास की खेती से होगी लाखो रुपये की कमाई एक ही बार में होगी नोटों के गड्डियों की बारिश

By
On:
Follow Us

क्या आप कम निवेश और कम मेहनत में खेती करके अच्छी कमाई करना चाहते हैं? तो आपको नेपियर घास की खेती के बारे में जरूर जानना चाहिए. आइए जानते हैं कि घास की खेती करके हम कैसे कमाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़े :- घर के गमले में आसानी से उगाये चायपत्ती कोलेस्ट्रॉल कम करने में मिलेंगी मदद जाने इसके फायदों के बारे में

घास की खेती से कमाई

घास की खेती करके भी अच्छी कमाई की जा सकती है. जिस घास की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘नेपियर घास’ या यूं कहें ‘ हाथी घास ‘. ये एक खास तरह की घास है. इसकी मांग रहती है जिसके चलते इससे अच्छी कमाई हो जाती है. आपको बता दें कि इस घास की मांग पशुपालकों को होती है. क्योंकि नेपियर घास पशुओं के लिए काफी फायदेमंद होती है, इससे पशुओं का दूध उत्पादन ज्यादा होता है. इसी वजह से दूध बेचने वाले लोग अच्छी कीमत देकर इस घास को थोक में खरीदते हैं. इस तरह से किसान इस घास की खेती करके अच्छी आमदनी कमा सकते हैं. आइए अब जानते हैं कि किसान कैसे इस चारे की खेती कर सकते हैं.

यह भी पढ़े :- इस खास नस्ल की बकरी पशुपालको को बना देंगी लखपति दूध भी देंगी सबसे ज्यादा जाने इसकी खासियत के बारे में

नेपियर चारे की खेती

नेपियर घास की खेती की बात करें तो किसान बंजर जमीन में भी इस घास की खेती कर सकते हैं. यानि इसके लिए बहुत अच्छी उपजाऊ जमीन की जरूरत नहीं होती. इस तरह से अगर किसानों की जमीन बंजर होने के कारण खाली पड़ी है तो वहां किसान ये चारा उगा सकते हैं. इस चारे की बुवाई के समय की बात करें तो इसकी खेती खरीफ की फसल के अनुसार की जाती है. यानि इस घास को किसी खास चीज की जरूरत नहीं पड़ती और आसानी से इसकी खेती की जा सकती है. आइए अब जानते हैं इस चारे की खेती में निवेश और कमाई के बारे में.

नेपियर चारे की खेती में निवेश और कमाई

इस चारे की खेती में निवेश की बात करें तो इसमें अलग से कुछ भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आपको सिर्फ बीज लाने होंगे. इसमें आपको निराई, गुड़ाई या किसी तरह की दवाई की भी जरूरत नहीं होती है, आपको इसे एक बार लगाना है और फिर इसकी कटाई करके बेचकर कमाई करनी है. इस तरह से एक बार इस घास को लगाकर आप पांच साल तक इससे कमाई कर सकते हैं. इससे होने वाली कमाई की बात करें तो एक पौधा 20 किलो घास देता है, यानि किसान 10 पौधों से 2 लाख रुपये तक कमाई कर सकते हैं. इस तरह से अगर किसान बड़े पैमाने पर इसकी खेती करते हैं तो उनकी मोटी कमाई हो सकती है.

jitu

नमस्कार मेरा नाम जितु देशमुख है मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ. ऑटोमोबाइल, मोबाइल और किसान समाचार में विशेष रूचि है दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना।

For Feedback - [email protected]
Join Our WhatsApp Channel

Related News

Leave a Comment