HTML tutorial

Jio 4G स्मार्टफोन अब मात्र 999 रुपये की कीमत में, और प्लान भी केवल 123 रूपये का, पढ़िए पूरी खबर

By
On:
Follow Us

रिलायंस जियो का दावा है कि उनकी नई प्रोडक्ट ‘जियो भारत V2’ की मदद से कंपनी 10 करोड़ से अधिक ग्राहकों को जोड़ेगी। कंपनी के पास भारत में करीब 25 करोड़ 2G ग्राहक हैं, और वे इन ग्राहकों को अपने 4G फोन ‘जियो भारत V2’ के माध्यम से लक्ष्यमान से जोड़ेंगे। इस फोन की कीमत बहुत किफायती है, और वह 999 रुपये है। रिलायंस जियो का ध्यान भारत में करीब 25 करोड़ 2G ग्राहकों पर है, जो वर्तमान में एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया की सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं। यह प्रोडक्ट रिलायंस जियो का एकमात्र 4G और 5G नेटवर्क पर चलने वाला है। रिलायंस जियो का दावा है कि उनकी नई प्रोडक्ट ‘जियो भारत V2’ की मदद से कंपनी 10 करोड़ से अधिक ग्राहकों को जोड़ेगी।

Jio 4G स्मार्टफोन अब मात्र 999 रुपये की कीमत में, और प्लान भी केवल 123 रूपये का, पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़ें Vivo के इस धांसू स्मार्टफोन के आगे DSLR भी है पीछे, बेहद ही कम कीमत में दे रहा है ताबड़तोड़ फीचर्स

देखिये कीमत

मार्केट में उपलब्ध सभी इंटरनेट की सुविधा वाले फोनों में ‘जियो भारत V2’ फोन की कीमत सबसे कम है। यह फोन 999 रुपये के मूल्य पर उपलब्ध है। इसके साथ ही, ‘जियो भारत V2’ का मासिक प्लान भी सबसे सस्ता है। ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान के लिए 123 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके बराबरी करने के लिए, अन्य ऑपरेटरों के वॉयस कॉल और 2 जीबी डाटा वाले मासिक प्लान की कीमत 179 रुपये से शुरू होती है। इसके अतिरिक्त, ‘जियो भारत V2’ के ग्राहकों को कंपनी द्वारा 14 जीबी का 4जी डाटा प्रदान किया जाएगा, अर्थात् प्रतिदिन आधा जीबी। यह प्रतिद्वंदियों के 2जीबी डाटा से 7 गुना अधिक है। ‘जियो भारत V2’ पर वार्षिक प्लान भी उपलब्ध है, जिसके लिए ग्राहक को 1234 रुपये का भुगतान करना होगा।

Jio 4G स्मार्टफोन अब मात्र 999 रुपये की कीमत में, और प्लान भी केवल 123 रूपये का, पढ़िए पूरी खबर

जियो की 25 करोड़ लोगों पर राज

मुकेश अंबानी, रिलायंस के मालिक, सार्वजनिक मंचों पर 2G फ्री भारत की वकालत करते रह रहे हैं। कंपनी ने 25 करोड़ 2G ग्राहकों को 4G में लाने के लिए ‘जियो भारत’ प्लेटफॉर्म को भी लॉन्च किया है। इस प्लेटफॉर्म का उपयोग दूसरी कंपनियां भी 4G फोनों के निर्माण के लिए कर सकेंगी। कार्बन ने इसका उपयोग शुरू कर दिया है। विशेषज्ञों की उम्मीद है कि 2G फीचर फोनों की जगह जल्द ही 4G भारत सीरीज के मोबाइल ले लेंगे। कंपनी ने 2018 में भी जियो फोन लाकर 2G ग्राहकों को आकर्षित किया था। आज, जियो फोन 13 करोड़ से अधिक ग्राहकों की पसंद बन चुका है। ‘जियो भारत V2’ से भी कंपनी को यही उम्मीदें हैं। कंपनी ने 7 जुलाई से ‘जियो भारत V2’ का बीटा ट्रायल शुरू करने की घोषणा की है और इसका प्लान ‘जियो भारत V2’ को 6,500 तहसीलों तक पहुंचाने का है।

4G पर काम करता है Jio Bharat V2

‘जियो भारत V2’ एक 71 ग्राम के वजन वाला मोबाइल है, जो 4G पर काम करता है। इसमें एचडी वॉयस कॉलिंग, एफएम रेडियो, 128 जीबी का एसडी मेमोरी कार्ड सपोर्ट जैसे फीचर्स हैं। इसमें 1.77 इंच की टीएफटी स्क्रीन, 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा, 1000 mAh की बैटरी, 3.5 mm का हेडफोन जैक, पावरफुल लाउडस्पीकर और टॉर्च भी हैं। ‘जियो भारत V2’ मोबाइल के ग्राहकों को जियो सिनेमा के सब्सक्रिप्शन और जियो-सावन के 8 करोड़ गानों का एक्सेस भी मिलेगा। ग्राहक जियो-पे के जरिए यूपीआई पर भी लेनदेन कर सकेंगे। ‘जियो भारत V2’ में आपकी भाषा में काम करने की सुविधा है, और यह 22 भारतीय भाषाओं को समर्थित करता है।

यह भी पढ़ें दो महीने लगातार बैटरी बैकअप देने वाला धांसू टेबलेट हुआ लांच, देखिए कीमत और फीचर्स

Join Our WhatsApp Channel

Related News