Flowers in Chania

Pankha Baba ka video हुआ वायरल चलते पंखे को रोक लेते है बाबा, श्रद्धालुओं को अनोखे अंदाज में आशीर्वाद देकर दिखाया विचित्र कारनामा

By
On:

Pankha Baba ka video हुआ वायरल चलते पंखे को रोक लेते है बाबा, श्रद्धालुओं को अनोखे अंदाज में आशीर्वाद देकर दिखाया विचित्र कारनामा हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने काफी धमाल मचा रखा है जिससे हर कोई इस वीडियो को देख रहा है पंखा बाबा के नाम से वायरल ये शख्स काफी फेमस हो गया है और लोगों को भी इसे देखने में काफी मजा आ रहा है।

Pankha Baba ka video हुआ वायरल चलते पंखे को रोक लेते है बाबा, श्रद्धालुओं को अनोखे अंदाज में आशीर्वाद देकर दिखाया विचित्र कारनामा

यह भी पढ़ें Video: विक्की कौशल के स्टाइल में दूल्हे ने स्टेज पर अपने डांस से लगाई आग, VIDEO देख आपकी भी नहीं रुकेगी हँसी

वायरल वीडियो में दिखा ये नजारा

ये वीडियो सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर वायरल हो चूका है जिसे कई लोग देख रहे हैं। इसमें दिखाया जा रहा है कि दो-तीन लोग शख्स को उठाए हुए हैं। फिर वो शख्स पंखे की ओर देखता है और फिर उसे हाथ से रोककर सामने खड़े शख्स को छूकर आशीर्वाद देता है। ऐसे ही उसने कई लोगों को आशीर्वाद दिया जिसे देख लोग काफी हैरान रह गए। उसके बाद ये शख्स पंखा बाबा के नाम से पुरे मीडिया में फेमस हो गया है।

देखें वीडियो

https://www.instagram.com/reel/Ct9LFONo-PV/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
Pankha Baba ka video हुआ वायरल चलते पंखे को रोक लेते है बाबा, श्रद्धालुओं को अनोखे अंदाज में आशीर्वाद देकर दिखाया विचित्र कारनामा

वीडियो को मिले हैं करोड़ों व्यूज

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर wowcute_girl से पोस्ट किया गया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा – जय पंखा बाबा की… ले लो पंखा से आशीर्वाद। इस वीडियो को अभी तक करोड़ों लाइक्स मिल चुके हैं कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने कहा कि लगता है यह क्लिप सिर्फ मौज के लिए बनाया गया है। लेकिन अभी ये बात का खुलासा नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़ें Tiger Video: जेब्रा की गर्दन दबोच तेंदुए ने दिखाई अपनी ताकत शिकार को लेकर चढ़ा पेड़ पर, Viral Video में दिखा खतरनाक मंजर