माइलेज की रानी Bajaj की शानदार बाइक एडवांस फीचर्स के साथ कीमत भी बस इतनी सी

By
On:
Follow Us

माइलेज की रानी Bajaj की शानदार बाइक एडवांस फीचर्स के साथ कीमत भी बस इतनी सी । Bajaj मोटर्स अपनी दमदार इंजन और ज्यादा माइलेज वाली बाइक के लिए जाने जानी वाली कंपनी है जिसने हाल ही में अपनी लोकप्रिय बाइक Bajaj Platina को नए लुक और एडवांस फीचर्स में अपडेट कर नई Bajaj Platina 110 ABS को मार्केट में पेश किया है जिसे लोग खूब पसदं कर रहे है अगर आप भी ज्यादा माइलेज वाली बाइक खरीदने का सोच रहे है तो ये नई Bajaj Platina 110 ABS आपके लिए बेहतर विकल्प होगा आइये जाने इसके इंजन और फीचर्स के बारे मे .

यह भी पढ़े :- नौजवानो के दिलो की धड़कने तेज कर देंगा Rajdoot Bike का कंटाप लुक मिलेगा काफी मजबूत इंजन

Bajaj Platina 110 ABS बाइक एडवांस फीचर्स

Bajaj Platina 110 ABS बाइक में आपको कई सारे आधुनिक फीचर्स मिलते है जिसमे डे टाइम रनिंग लाइट्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, हैलोजन हेडलैंप, बल्ब टेललाइट, डुअल-स्प्रिंग शॉक अब्जोबर्स के अलावा टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर, एंटी ब्रैकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट में डिस्क और रियर पर ड्रम ब्रैक जैसे एडवांस फीचर्स शामिल किये गए है।

यह भी पढ़े :- Punch को मिटटी चटा देंगा Alto 800 का मॉडर्न लुक ज्यादा माइलेज के साथ फीचर्स भी झन्नाटेदार

Bajaj Platina 110 ABS दमदार इंजन & माइलेज

Bajaj Platina 110 ABS में आपको 115.45 सीसी का 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल जाता है जो की 8.4 एचपी की अधिकतम पावर के साथ ही 9.81 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। आपको बतादे Bajaj Platina सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक है जो की अपने दमदार इंजन की मदद से 70 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देने में सक्षम है।

Bajaj Platina 110 ABS बाइक कीमत

Bajaj Platina 110 ABS बाइक के कीमत के बारे में बताये तो इस शानदार माइलेज देने वाली बाइक की कीमत 79,821 रुपए (एक्स-शोरूम) है और वही इसके मुकाबले की बात करे तो Bajaj Platina 110 ABS दमदार बाइक का सीधा मुकाबला हीरो स्प्लेंडर, टीवीएस स्टार सिटी और हौंडा शाइन 100 से देखने को मिल जाता है

jitu

नमस्कार मेरा नाम जितु देशमुख है मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ. ऑटोमोबाइल, मोबाइल और किसान समाचार में विशेष रूचि है दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना।

For Feedback - [email protected]
Join Our WhatsApp Channel

Related News

Leave a Comment