HTML tutorial

Best EV Cars: मार्केट में जल्द लांच होंगी इन पॉपुलर कार्स की इलेक्ट्रिक वर्जन, देखिये क्या-क्या होंगे फीचर्स

By
On:
Follow Us

Best EV Cars: मार्केट में जल्द लांच होंगी इन पॉपुलर कार्स की इलेक्ट्रिक वर्जन, देखिये क्या-क्या होंगे फीचर्स भारतीय ईव (इलेक्ट्रिक वाहन) बाजार तेजी से विकसित हो रहा है और आगामी काल के लिए कई कंपनियाँ नए इलेक्ट्रिक मॉडलों की लॉन्च योजना बना रही हैं। कई मौजूदा आईसीई (इंटरनल कंबस्टियन इंजन) कारों को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च किया जाएगा। चलिए, हम आपको तीन प्रसिद्ध आईसीई कारों के इलेक्ट्रिक वर्जन के बारे में जानकारी देते हैं।

Best EV Cars: मार्केट में जल्द लांच होंगी इन पॉपुलर कार्स की इलेक्ट्रिक वर्जन, देखिये क्या-क्या होंगे फीचर्स

यह भी पढ़ें Tata Nexon: पावरफुल इंजन धांसू लुक और गजब के फीचर्स के साथ मार्केट में किया कब्जा, देखिये कीमत

पहली है HYUNDAI CRETA EV

ह्यूंदई क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन वर्तमान में अपने प्रारंभिक परीक्षण चरण में है और इसकी अंतिम उत्पादन संस्करण की उम्मीद 2025 में है। रिपोर्टों के अनुसार, ह्यूंदई क्रेटा इलेक्ट्रिक अपने पावरट्रेन को कोना ईवी के साथ साझा कर सकती है, जिसमें 39.2kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक और एक परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर होता है। यह सेटअप 136bhp की पावर और 395Nm के टॉर्क को उत्पन्न करता है। कोना ईवी 452 किलोमीटर की एआरएआई-प्रमाणित रेंज प्रदान करती है। हैसे ही क्रेटा ईवी भी इसी तरह की सुविधाएं प्रदान कर सकती है।

Best EV Cars: मार्केट में जल्द लांच होंगी इन पॉपुलर कार्स की इलेक्ट्रिक वर्जन, देखिये क्या-क्या होंगे फीचर्स

दूसरी है TATA PUNCH EV

इस वर्ष, टाटा पंच ईवी (इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी) की उम्मीद है कि यह त्योहारी सीजन के दौरान लॉन्च होगी। इसके इंटीरियर में अधिकांश कर्व कॉन्सेप्ट से प्रेरित तत्व होंगे, जिन्हें इस साल के ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। यह दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 360-डिग्री कैमरा, रोटरी ड्राइव सेलेक्टर और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ आ सकती है। इसमें टाटा का नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी शामिल हो सकता है। पंच ईवी में टियागो ईवी हैच वाला पावरट्रेन हो सकता है, जो लगभग 300 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है।

Best EV Cars: मार्केट में जल्द लांच होंगी इन पॉपुलर कार्स की इलेक्ट्रिक वर्जन, देखिये क्या-क्या होंगे फीचर्स

तीसरी है TATA HARRIER EV

टाटा हैरियर का इलेक्ट्रिक वर्जन ब्रांड के नए जेन 2 (उर्फ सिग्मा) प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा, जो ओमेगा आर्किटेक्चर का रिवाइज्ड वर्जन है। हैरियर ईवी में आईसीई हैरियर की तुलना में नए एलिमेंट्स शामिल होंगे, जैसे कि ब्लैकड-आउट ग्रिल, रिवाइज्ड बंपर, स्प्लिट हेडलैंप और एलईडी लाइट बार के साथ नए टेललैंप। इसके साथ ही, इलेक्ट्रिक हैरियर में कुछ आधुनिक फीचर्स के साथ ADAS तकनीक भी शामिल हो सकती है।

यह भी पढ़े Royal Enfield से सीधा टक्कर लेने ब्रिटिश कंपनी की तरफ से लांच हुयी दो सबसे सस्ती मोटरसाइकल, पढ़िए पूरी डिटेल

Join Our WhatsApp Channel

Related News