Flowers in Chania

Funny Jokes: पत्नी ने गर्मी गायब करने पति के लिए बनाई ऐसी खास डिश जिसे सुन आप भी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे अपनी हँसी

By
On:

Funny Jokes: पत्नी ने गर्मी गायब करने पति के लिए बनाई ऐसी खास डिश जिसे सुन आप भी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे अपनी हँसी हंसना हमारी सेहत के लिए काफी जरुरी है हंसने से हमारी कई बीमारियां दूर होती है। अगर हम सभी को स्वस्थ रहना है, तो तनाव से बचने की जरूरत है। हम नियमित रूप से हर दिन हसंते हैं, तो मानसिक तनाव से दूर रहते हैं। हंसना एक अच्छा व्यायाम भी माना गया है जिससे रोग खत्म हो जाते हैं। आज हम आपके लिए लाये हैं ऐसे जोक्स जो आपको हंसने पर कर देंगे मजबूर।

Funny Jokes: पत्नी ने गर्मी गायब करने पति के लिए बनाई ऐसी खास डिश जिसे सुन आप भी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे अपनी हँसी

यह भी पढ़ें Funny Jokes: बेटे ने बाप को दिया ऐसा जवाब…. जिसे सुन आप भी कंट्रोल नहीं कर पाओगे अपनी हँसी

बेटा – “पापा, 10 रुपये देना गरीब को देना है …!”
पापा – “कहां है गरीब … ?”
बेटा – “बेचारा बाहर धूप में आइसक्रीम बेच रहा है … !”


दिवाली के मौके पर गांव की एक लड़की घर से भाग गई
और फिर दो दिनों के बाद लौट कर आ गई
पिता ने गुस्से में पूछा- अब क्या लेने आई हो?
लड़की- अपने हिस्से की मिठाई खाने।


किसी आदमी ने अपने एक मित्र को दावत दी, सारा खाना वही खा गया।
घर वाले भूखे रह गए।
पांच साल का बबलू तो भूख के मारे रो पड़ा।
उसकी मां ने कहा- बेटा मेहमान को जाने दो, सारे मिलकर रोएंगे, तुम अकेले क्यों रोते हो?

Funny Jokes: पत्नी ने गर्मी गायब करने पति के लिए बनाई ऐसी खास डिश जिसे सुन आप भी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे अपनी हँसी

इंस्पेक्टर – “क्या तुमने भागते हुए क़ातिल को पकड़ लिया?”
हवलदार – “नहीं सर, पर उसकी उँगलियों के निशान ले आया हूँ !”
इंस्पेक्टर – “चलो ठीक है … कहां हैं निशान ?”
हवलदार – “सर, मेरे गालों पर !”

पत्नी: अगर मैं खो गयी तो
तुम क्या करोगे ?”
पति: “मैं अखबार में
इश्तिहार दूंगा ।”
पत्नी: “तुम कितने अच्छे हो,
क्या लिखोगे ?”
पति: “जिसको मिले उसकी”

पत्नी- आज मैने तुम्हारे लिए
स्पेशल डिश बनाई है…
खाते ही गर्मी गायब
पति- ऐसा क्या बना दिया
तुमने यार…
पत्नी- नवरत्न तेल के पकोड़े।

यह भी पढ़ें शख्स ने बिना पहियों की साइकिल बनाकर किया अनोखा करिश्मा, VIDEO देख लोगों के उड़े होश