मोबाइल से भी सस्ता लैपटॉप, JioBook 4G हुआ लॉन्च धांसू फीचर्स के साथ, जानिए क्या है कीमत। जियो ने शानदार बजट का लैपटॉप पेश किया है। जिसकी कीमत एक स्मार्टफोन जितनी है। आइये जानते है इसके फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से।
JioBook 4G
जियोबुक 4जी एक कमाल का सबके बजट में आ जाने वाला लैपटॉप है। बता दे कि रिलायंस रिटेल ने एक शानदार जियोबुक 4जी लॉन्च किया है। इसके ऑपेरेटिंग सिस्टम की बात करे तो यह कंपनी के JioOS ऑपेरेटिंग सिस्टम में चलेगा। साथ ही यह देखने के में काफी स्टाइलिश है, जो सबको पसंद आ जाएँ।
जियोबुक 4जी के फीचर्स
जियोबुक 4जी के फीचर्स की बात करे तो इसमें धांसू फीचर्स है। बता दे कि जियोबुक 4जी में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिल रहा है। साथ ही 4GB LPDDR4 RAM, 64GB स्टोरेज है, जिसे 256GB तक आप एक्सपैंड कर सकते है। इसके आलावा इसका वजन भी बेहद कम है, यह करीब 990 ग्राम का है। इसमें 11.6 इंच का एंटी-ग्लेयर एचडी डिस्प्ले मिल रहा है। साथ ही इसमें 4G और डुअल-बैंड वाईफाई कनेक्टिविटी दी गई है। आइये जानते है इसकी कीमत के बारें में।
जियोबुक 4जी की कीमत
जियोबुक 4जी लॉन्च होने के साथ अपने कम कीमत के वजह से बाजार में छाया हुआ है। इसकी कीमत की बात करें तो यह करीब 16,499 रूपए का है। अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो 5 अगस्त से लें सकते है। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन भी खरीद सकते है।
यह भी पढ़े LPG Gas Price: 100 रु सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, 1 अगस्त को आई बड़ी खुशखबरी, जाने अपने शहर के दाम