Ajab Gajab Quiz: दुनिया का पहला इंसान किस देश में पैदा हुआ था? आज कल ऐसे कई सवाल वायरल होते रहते हैं जिन्हे सुन आप भी नहीं कर पाएंगे यकीन। आज कल इंटरव्यू में भी कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिसका जवाब दे पाना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है। आज हम आपके लिए लाये हैं कुछ ऐसे ही सवाल जिनका जवाब देना आपके लिए भी बन जायेगा चुनौती।
यह भी पढ़ें Ajab Gajab Quiz: ऐसा कौन–सा देश है जहाँ मंडी से लायी जाती है दुल्हन?
सवाल 1 – भारत के किस शहर को संतरों की राजधानी कहा जाता है?
जवाब 1 – नागपुर
सवाल 2 – शहरों में तालाब का पानी शुद्ध करने के लिए कौनसी गैस प्रयोग की जाती है ?
जवाब 2 – क्लोरीन
सवाल 3 – तत्काल शक्ति के लिए खिलाड़ी किसका उपयोग करते है ?
जवाब 3 – सुक्रोज
सवाल 4 – मानव भूगोल का पिता निम्नलिखित में से किसको कहा जाता है ?
जवाब 4 – कार्ल रिटर
सवाल 5 – दुनिया का पहला इंसान किस देश में पैदा हुआ था?
जवाब 5 – अफ्रीका
सवाल 6 – सौरमण्डल का जन्मदाता किसे कहा जाता है ?
जवाब 6 – सूर्य
यह भी पढ़ें Ajab Gajab Quiz: किस फल में सबसे ज्यादा कैल्शियम होता है?