HTML tutorial

सातवें आसमान में टमाटर के भाव, कीमत जान उड़ जाएंगे होश, अब नहीं आएगा हाथ, जानिये अब कितने रु किलों

By
On:
Follow Us

सातवें आसमान में टमाटर के भाव, कीमत जान उड़ जाएंगे होश, अब नहीं आएगा हाथ, जानिये अब कितने रु किलों। एक बार फिर बढ़ गए टमाटर के भाव। अब अमीरो को भी एक बार खरीदने से पहले दस बार सोचना होगा। आइये जानते है अब कितने में मिल रहे है टमाटर।

टमाटर के भाव चढ़े आसमान

टमाटर के भाव एक बार फिर बढ़ गए है। अब कीमते दोगुना हो गई है। अब बड़े से बड़े लोग इसे खरीदने से पहले सोच रहे है, तो आम जनता की बात ही छोड़ दीजिये। बता दे कि बहुत जल्द अब टमाटर के भाव 300 रूपए किलो तक जा सकते है। मगर अभी फिलहाल में उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार टमाटर के खुदरा भाव 203 रूपए प्रति किलोग्राम, और मदर डेयरी में 259 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रहा है।

सातवें आसमान में टमाटर के भाव, कीमत जान उड़ जाएंगे होश, अब नहीं आएगा हाथ, जानिये अब कितने रु किलों

यह भी पढ़े किसानो को 3 हजार रु महीने की मिलेगी पेंशन, जानिए किसान कैसे उठा सकते है इस स्कीम का लाभ

इन कारणों से बढ़ सकते है टमाटर के भाव

टमाटर के भाव बढ़ने की कई ठोस वजह है। जिसके कारन 300 रूपए किलो तक टमाटर जाने के दावे किये जा रहे है। जिसमे एक बात यह है कि कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण टमाटर की सप्लाई कम, और बहुत लेट हो गई है। साथ ही उत्पादक क्षेत्रों में फसल भी खराब हो गई है। इस तरह जब तक मौसम सामान्य नहीं होते यही सिलसिला चलता रहेगा।

सातवें आसमान में टमाटर के भाव, कीमत जान उड़ जाएंगे होश, अब नहीं आएगा हाथ, जानिये अब कितने रु किलों

मदर डेयरी में 259 रूपए किलो टमाटर

टमाटर के भाव कम करने के लिए सरकार ने अपनी तरफ से कुछ प्रयास जरूर किये लेकिन इस खराब मौसम के वजह से विक्रेताओं को बहुत मुसीबते आ रही है। जैसे ख़राब मौसम से सब्जी आने में देरी, क्वालिटी में भी कमी आदि चीजों के कारण उन्हें रेट बढ़ाने पड़ रहे है। जिसके कारन यहाँ पर टमाटर की कीमत 259 रूपए तक पहुंच गई है।

यह भी पढ़े बारिश ने बढ़ाई टमाटर की कीमत, अब ₹300 में मिलेगा एक किलो टमाटर का सौदा!

Join Our WhatsApp Channel