Flowers in Chania

शख्स ने 11 लाख रुपये खर्च कर खुद को इंसान से बना डाला ‘कुत्ता’ Video देख आप भी नहीं कर सकेंगे पहचान

By
On:

शख्स ने 11 लाख रुपये खर्च कर खुद को इंसान से बना डाला ‘कुत्ता’ Video देख आप भी नहीं कर सकेंगे पहचान हाल ही में एक शख्स ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसे देख आप भी काफी हैरानी में पड़ उसका कहना है कि वो बचपन से ही जानवरों की ज़िंदगी जीना चाहता था। इसलिए उसने तुरंत ही अपना रूप बदल डाला इसके लिए उसने स्पेशल इफेक्ट्स वर्कशॉप Zeppet से संपर्क किया और अपने आपको कुत्ते में परिवर्तित कर दिया।

शख्स ने 11 लाख रुपये खर्च कर खुद को इंसान से बना डाला ‘कुत्ता’ Video देख आप भी नहीं कर सकेंगे पहचान

यह भी पढ़ें Ajab Gajab Quiz: आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जो लड़कियां पूरे एक साल इस्तेमाल करने के बाद फेंक देती हैं?

कुत्ता बनने के लिए खर्च कर दिए 11 लाख रुपए

हाल ही में तोको नाम के शख्स की इच्छा पूरी करने के लिए Zeppet ने उससे काफी भारी रकम मांगी। तोको ने उन्हें कुल 2 मिलियन येन जो की भारतीय मुद्रा में 11 लाख 63 हज़ार रुपये होते हैं उन्हें फीस के तौर पर दिए और अपने लिए बिल्कुल ओरिजनल दिखने वाला डॉग कॉस्ट्यूम बनवाया। ये ड्रेस बिलकुल ऐसा है की इसे देख आप भी अपनी आँखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे लेकिन उसका लुक इसमें बिल्कुल किसी कुत्ते की तरह दिख रहा है।

देखें वीडियो

शख्स ने 11 लाख रुपये खर्च कर खुद को इंसान से बना डाला ‘कुत्ता’ Video देख आप भी नहीं कर सकेंगे पहचान

जानिए कैसे बना कुत्ते वाला कॉस्ट्यूम

कंपनी ने शख्स की अजीबोगरीब ख्वाहिश को पूरा करने के लिए कॉस्ट्यूम में सिंथेटिक फर का इस्तेमाल किया और हर छोटी डिटेल्स पर काम किया। 40 दिन के बाद ये कॉस्ट्यूम बनकर तैयार हुआ। इसके तैयार होने के बाद शख्स ने इसकी कुछ तस्वीरों को टविटर पर शेयर किया जिसके बाद लोगों ने इसे खूब पसंद किया।

यह भी पढ़ें तोते के लापता हो जाने पर शख्स ने पुरे बाजार में पोस्टर लगाकर किया अनाउंसमेंट, ढूंढ़ने वाले के लिए रखा गया 10 हजार का इनाम