जापानी तकनीक से तैयार किये गए इस पौधे की कीमत है 10 करोड़ रुपए, जानिये क्या है खासियत इस पौधे का नाम अफ्रीकन ब्लैकवुड है। यह पेड़ जितना पुराना होता जाता है उसकी कीमत उतनी ही बढ़ती चली जाती है। आपको ऐसे कई बोन्साई पेड़ देखने को मिल जायेगे जिनकी कीमत करोड़ो में है जापान में इन पेड़ों की कई वेराइटी आपको देखने को मिल सकती है ये पेड़ बहुत ही कम जगह पर अपनी जड़ें फैलाते है। आप इससे अपने घर में कही में लगा सकते है ये आपके घर की सजावट की सुंदरता को और बड़ा देगा। आप बोन्साई की नयी वेराइटी वाले पौधे को 2000-3000 रुपये में भी खरीद सकते हैं। जिससे आपके घर की सुंदरता और भी बढ़ जाएगी।
यह भी पढ़ें पौधे के फूल का है औषधीय महत्व!, कर ली खेती तो करोडो में होगी कमाई
करोड़ो में बिकता है एक पौधा
अफ्रीकन ब्लैकवुड को फर्नीचर या वाद्य यंत्र वगैरह बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। जिससे इसकी कीमत काफी बढ़ जाती है और इन यंत्रों की कीमत भी इसी वजह से इतनी ज्यादा होती है। बोन्साई ट्री काफी समय से जापान में लोगो की मान्यताओं के कारण भी घरों में रखे जाते हैं लोगों का मानना है की ये पेड़ गुड लक का काम करते हैं इसलिए इन पेड़ों को करोड़ों की कीमत देकर खरीदा जाता है। हाल ही में जापान में कई ऐसे पेड़ हैं जिनकी कीमत काफी ज्यादा है वे इतने आकर्षक हैं की लोग उसकी कुछ भी कीमत देने को तैयार हो जाते हैं।
जानिए कितने पुराने आते है बोनसाई
माना जाता है बोनसाई ट्री जितना पुराना होता जाता है उसकी कीमत उतनी बढ़ती जाती है पुराने समय मे ऋषि मुनियों, आयुर्वेदाचार्यों अथवा वैद्यों ने अपनी अनजान प्रक्रियाओं से इस कला को विकसित करते थे आज के समय में पूरी दुनिया में सैकड़ों साल पुराने बोनसाई ट्री मौजूद हैं। जो की काफी सुंदरता लिए हुए हैं यह कला चीन से उत्पन्न हुई थी और आज यह पुरे जापान में प्रसिद्ध है। जापान के लोग इन बोन्साई पेड़ को अपने गुड लक के लिए उपयोग करते हैं।