सस्ता होगा चावल-गेंहू, सरकार ने किया बड़ा ऐलान, जानिये कीमतों में कितने रूपए की आएगी गिरावट। आम आदमी को महंगाई से राहत मिलने वाली है। अब गेंहू-चावल सस्ते होने वाले है। आइये जानते है सरकार क्या योजना बना रही है।
चावल-गेंहू के भाव होंगे कम
महंगाई से अब थोड़ी राहत मिलने वाली है। इस समय पर सब्जियों से लेकर मसालों तक खाने की हर चीज महंगी होती जा रही है। लेकिन सरकार ने अब गेंहू और चावल के भाव में लगाम लगाने के साथ इसमें कमी कर सकती है। बता दे कि सरकार ने गेहूं, चावल के भाव कम करने के लिए खुले बाजार में इसकी बिक्री करने का निर्णय लिया है।
इतने लाख टन गेहूं और चावल की होगी बिक्री
सरकार अब खुले बाजार में गेंहू और चावल बेचने जा रही है। जिसमे करीब 50 लाख टन गेहूं के साथ 25 लाख टन चावल की बिक्री होगी। यह बिक्री सरकार ओएमएसएस के द्वारा करेगी। जिसके बाद गेंहू और चावल सस्ता मिलने लगेगा। इस तरह अब आम आदमी को थोड़ी राहत मिलेगी। आइये जानते है कितने रूपए कीमत में आ सकती है गिरावट।
इतने रूपए सस्ता हो सकता है गेंहू-चावल
सरकार के इस निर्णय के बाद चावल, गेंहू के भाव कम हो सकते है। जिसमे यह अनुमान है कि अब जो चावल 31 रूपए किलोग्राम से मिल रहा वो 29 रूपए किलोग्राम हो जायेगा। लेकिन गेहूं के भाव में बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। इस तरह चावल के भाव बदलेंगे लेकिन गेंहू के नहीं क्योंकि व्यापारियों का झुकाव गेंहू के प्रति अच्छा है। इस तरह बाजार में भी अब इनकी कीमतों में कमी देखी जा सकती है।