राशन कार्ड धारको की हुई मौज ! अब फ्री में मिलेगा सरसो को तेल, जानिए किस राज्य सरकार की है योजना। अगर आप राशन कार्ड धारक है तो आपको इस खबर के बारे में जरूर पता होना चाहिए। आइये जानते है क्या आपको मिलेगा फ्री में सरसो का तेल।
राशन कार्ड धारको के लिए अच्छी खबर
राशन कार्ड धारको को सरकार कई तरह से लाभ पहुँचाती रहती है। इसी तरह आज हम भी एक बड़ी अच्छी खबर इनके लिए लेकर आये है। अब राशन कार्ड धारको को सरकार सस्ते दामों में खाने का तेल देने वाली है। इस तरह इस महंगाई में जब खाने की चीजे महंगी हो रही है ऐसे में सरकार का यह कदम आम आदमी के लिए बड़ा लाभकारी हो सकता है।
यह भी पढ़े- सस्ता होगा चावल-गेंहू, सरकार ने किया बड़ा ऐलान, जानिये कीमतों में कितने रूपए की आएगी गिरावट
इस राज्य के लाभार्थियों को मिलेगा तेल
राशन कार्ड के तहत लाभार्थियों को गेंहू-चावल जैसे कई खाद्य पदार्थ मिलते ही है लेकिन अब हरियाणा राज्य सरकार सरसो का तेल भी सस्ते में देने जा रही है। बता दे कि यहां के सीएम मनोहर लाल खट्टर जी ने राशन कार्ड के लाभार्थियों को 20 रुपए लीटर की दर से दो किलो सरसो का तेल देने की घोषणा की है। लेकिन यह लाभ सभी राशन कार्ड वालों को नहीं मिलेगा, तो आइये जानते है किसे मिलेगा लाभ।
इन राशन कार्ड धारको को मिलेगा सस्ते में सरसो तेल
हरियाणा सरकार सस्ते दामो में सरसो तेल कुछ लाभार्थियों को ही देगी। जिनमे वो राशनकार्ड धारक आते है जो जिनके परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रूपए तक होगी। इस तरह जो पात्र होंगे उन्हें ही लाभ मिलेगा। यानि कि जो राशनकार्ड धारक इस श्रेणी में आते होंगे उन्हें ही कम दाम में सरसो का तेल मिलेगा।