HTML tutorial

मात्र 10 हजार रु लगाकर शुरू कर सकते है यह बिज़नेस, हर महीने होगी 50-60 हजार रु से ज्यादा की कमाई

By
On:
Follow Us

मात्र 10 हजार रु लगाकर शुरू कर सकते है यह बिज़नेस, हर महीने होगी 50-60 हजार रु से ज्यादा की कमाई। अगर आप कम निवेश में ज्यादा मुनाफा देने वाले किसी बिज़नेस को करना चाहते है तो आइये जानते है ऐसे ही एक बिज़नेस के बारे में।

कम निवेश में ज्यादा का मुनाफा

कम निवेश करके भी किसी बिज़नेस की शुरुआत करके तगड़ी कमाई की जा सकती है। बस उसके लिए अच्छा मुनाफा देने वाला बिज़नेस का आईडिया होना चाहिए। तो बता दे कि ‘बिंदी मेकिंग बिजनेस’ एक ऐसा बिज़नेस है जिसे कम पैसे लगाकर भी शुरू कर सकते है, और बाजार में इसकी अच्छी डिमांड होने के कारण इससे तगड़ी कमाई की जा सकती है। आइये जानते है इस बिज़नेस को करने में किन चीजों की आवश्कयता होगी।

मात्र 10 हजार रु लगाकर शुरू कर सकते है यह बिज़नेस, हर महीने होगी 50-60 हजार रु से ज्यादा की कमाई

यह भी पढ़े Business Idea: इन 100 पेड़ो को लगाकर देखिये इतनी कमाई होगी की खरीदनी पड़ जायेगी नोट गिनने की मशीन

बिंदी मेकिंग बिजनेस

बिंदी की आजकल बाजार में भारी डिमांड है। वहीं अगर आपके प्रोडक्ट की डिजाइन अच्छी हुई तो उसकी बिक्री भी ज्यादा होगी। अब बिंदी बनाने की बात करे तो उसके लिए आपको मखमल के कपड़े, गोंद और क्रिस्टल जैसी सजावट के समान के भी जरूरत होगी। इसके आलावा मशीन की बात करे तो शुरू-शुरू में आप कम कम मशीनों से भी काम चला सकते है, फिर जब बिज़नेस से कमाई होने लगे तो और निवेश करके मशीने खरीद सकते है। जिसमे मशीनों में बिंदी प्रिंटिंग मशीन, बिंदी कटर मशीन, इलेक्ट्रिक मोटर और गमिंग मशीन की जरुरत होती है। आइये जानते है इसमें निवेश और कमाई।

मात्र 10 हजार रु लगाकर शुरू कर सकते है यह बिज़नेस, हर महीने होगी 50-60 हजार रु से ज्यादा की कमाई

निवेश और कमाई

बिंदी बनाने के बिज़नेस को जैसा की हमने शुरुआत में ही बताया कम निवेश में भी आप कर सकते है। वहीं इस बिज़नेस में फायदे की बात करे तो मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि इसमें करीब 50% तक की बचत होती है। इस तरह इसमें सीधे आधा का मुनाफा प्राप्त होगा। इस बिज़नेस को अगर 10 हजार रु निवेश करके शुरू करते है तो महीने के 50 हजार रु आसानी से कमा सकते है। बिंदी की बिक्री की बात करे तो इसे आजकल तो ऑनलाइन भी बेच सकते है और आसपास के दुकानों में भी थोक में बेच सकते है।

यह भी पढ़े देश की 1.3 करोड़ महिलाओं को फ्री में मोबाइल बांटेगी सरकार, जानिए क्या है योजना और किसे मिलेगा लाभ

Join Our WhatsApp Channel