क्या आपके भी मोबाइल का डेटा जल्द खत्म हो जाता है ? इन सेटिंग को कर दे बंद, फिर दिन भर चलाये वीडियो कम नहीं पड़ेगा नेट। अगर आप भी नेट का डाटा जल्द खत्म होने की समस्या से परेशान है तो आइये जानते है कैसे इस आसान-सी सेटिंग्स को बंद करके दिन-रात नेट का इस्तेमाल कर सकते है।
फ़ोन का डेटा जल्द खत्म हो जाता है ?
आजकल फ़ोन और नेट लोगो के जीवन का एक ख़ास हिस्सा बन चुका है। फ़ोन बिना नेट के एक डिब्बा बन जाता है। नेट का इस्तेमाल लोग मनोरंजन के लिए, वीडियो कॉल, बाते करने के लिए, और हर समस्या का समाधान गूगल करने के लिए दिन-भर इसका इस्तेमाल करते है। लेकिन कभी-कभी नेट आधा दिन बीतते ही खत्म हो जाता है, और फिर लगता है हमने तो कुछ देखा ही नहीं तो डाटा कहा चला गया। ऐसा इस लिए होता है क्योकि आपके फ़ोन में कुछ ऐसी सेटिंग्स चालू रहती हैं, जिससे फोन का डेटा पूरे दिन चले बिना ही खत्म हो जाता है। आइये जानते है इनके बारें में।
यह भी पढ़े Business Idea: इन 100 पेड़ो को लगाकर देखिये इतनी कमाई होगी की खरीदनी पड़ जायेगी नोट गिनने की मशीन
इन सेटिंग के वजह से डाटा जल्द खत्म हो सकता है
आपके फ़ोन का डाटा अगर आपके इस्तेमाल किये बिना खत्म हो रहा तो उसकी वजह कुछ सेटिंग हो सकते है। बता दे कि एंड्रॉइड फोन में जो प्ले स्टोर होता है, वहां पर इंस्टॉल ऐप्स कुछ समय के बाद अपडेट होते रहते हैं। जिसमे डेटा का उपयोग होता है। लेकिन यहाँ पर अगर ऑटो-अपडेट के ऑप्शन को अगर आप बंद कर देते है तो आपका डेटा अपने से उपयोग नहीं होगा। आइये जानते है कैसे इस सेटिंग को आप कुछ ही स्टेप में बंद कर सकते है।
इन सेटिंग को बंद करने से नहीं खत्म होगा अपने से डेटा
- इसके लिए पहले ‘प्ले स्टोर’ पर जाइये।
- इसके बाद ऊपर दाएं कोने पर दिख रहे प्रोफ़ाइल के आइकन पर क्लिक कर दें।
- फिर सेटिंग्स वाले ऑप्शन में जाए।
- इतना करने के बाद नेटवर्क प्रेफरेंसेज के विकल्प को टच कीजिये।
- फिर ‘ऑटो-अपडेट ऐप्स’ वाले ऑप्शन को टच कीजिये।
- इसके बाद ‘केवल वाईफाई’ के ऑप्शन पर या फिर ‘ऑटो-अपडेट ऐप्स अक्षम करें’ वाले ऑप्शन को टच कर दें।