जल्द हो सकती है आरोपी की गिरफ्तारी
Betul Crime – बैतूल – कृष्णा आईल मिल के संचालक दिनेश चन्द्र अग्रवाल पर हुए हमले के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिला है। सोमवार की शाम दिनेश चन्द्र अग्रवाल पर अज्ञात हमलावर ने बेरहमी से मारपीट कर उनकी जान लेने की कोशिश की थी गंभीर अवस्था में उन्हें शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मंगलवार को उन्हें नागपुर रेफर कर दिया गया। घटना की जांच गंज पुलिस थाना के द्वारा की जा रही है। अज्ञात हमलावर को तलाशने में जुटी पुलिस को अहम सुराग मिला है।
इलाज के लिए नागपुर ले गए परिजन | Betul Crime
बैतूल गंज थाना इलाके के औद्योगिक क्षेत्र भग्गूढाना क्षेत्र में स्थित कृष्णा ऑयल मिल के संचालक दिनेशचंद्र अग्रवाल पर सोमवार की शाम जानलेवा हमला हो गया था। श्री अग्रवाल को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें इलाज के लिए परिजन नागपुर ले गए हैं।
इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस ने गंज से कृष्णा ऑयल मिल जाने वाले रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं। गंज पुलिस थाना और सायबर टीम संयुक्त रूप से अज्ञात हमलावरों की तलाश के लिए सुराग ढूंढ रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस को फुटेज से कुछ अहम सुराग मिले हैं जिससे पुलिस जल्द ही अज्ञात हमलावर तक पहुंच सकती है।
बताया जा रहा है कि हमलावर ने दिनेशचंद्र अग्रवाल पर बेरहमी से वार किए थे जिससे उनके शरीर पर 8 से 10 घाव लगे हैं। चिकित्सीय सूत्र बताते हैं कि श्री अग्रवाल के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें लगी हैं। इसके अलावा चेहरे की हड्डी और हाथ की हड्डी भी टूटी हुई है उन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। हालांकि अभी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
घटना स्थल से बरामद किए हथियार
पुलिस ने घटना स्थल से पाइप और हथौड़ी के अलावा कुछ और हथियार भी बरामद किए हैं जिससे उन पर वार किया गया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के अलावा परिजनों के बयान के आधार पर भी आरोपियों की तलाश कर रही है।