Interesting GK Question – आज हम आपके लिए फिर एक बार ले कर के आ गए हैं जनरल नॉलेज से भरे कुछ इंटरेस्टिंग सवाल जवाब।
सवाल :- खेतों में हरी होती है, बाजार में काली होती है, घर आकर लाल हो जाती है, बताओ क्या है?
जवाब :- इस सवाल का जवाब आपको निचे मिलेगा
सवाल :- क्या आप जानते हैं कि किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
जवाब :- हिप्पो एक ऐसा जानवर है, जिसका दूध गुलाबी रंग का होता है.
सवाल :- शरीर का ऐसा कौन-सा हिस्सा है, जिसमें खून नहीं पाया जाता है?
जवाब :- हमारी आखों के कॉर्नियां में खून नहीं पाया जाता है
सवाल :- वह कौन सा जानवर है जो भूख लगने पर अपना शरीर खा सकता है?
जवाब :- चूहा एक ऐसा जानवर है, जो भूख लगने पर अपने आप को भी खा सकता है?
सवाल :- वह कौन है जो कि नीचे आती है लेकिन कभी ऊपर नहीं जाती है?
जवाब :- बारिश
सवाल :- मैं गोल हूं लेकिन फिर भी गेंद नहीं हूं,
मुझे पूंछ है लेकिन मैं पशु पक्षी नहीं हूं,
बच्चे मेरे पूंछ पकड़कर खेलते हैं फिर भी मैं रोता नहीं हूं,
बोलो कौन हूं मैं?
जवाब :- गुब्बारा
सवाल :- मैं फल भी हूं,
और फूल भी हूं
मैं मिठाई भी हूं
बोलो मैं कौन हूं?
जवाब :- गुलाब जामुन
सवाल :- ऐसी कोनसी चीज़ है जो जितनी ज़्यादा बढ़ती जाती है आपको उतना ही कम दिखाई देता है ?
जवाब :- अँधेरा
सवाल :- ऐसा कोनसा जानवर है जो जूते पहनकर सोता है ?
जवाब :- घोडा
सवाल :- ऐसी कोनसी चीज़ है जो किसी को देने के बाद भी आप अपने पास रख लेते है ?
जवाब :- वचन