Hyundai Ai3 Launch – आज का दौर टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग ट्रेंड को फॉलो करने का है। जहां आज बड़ी बड़ी कंपनियों की महंगी महंगी गाड़ियों में सनरूफ देखने मिलता है वहीं अब हुंडई ने भी विदेशों में सफलतापूर्वक दौड़ रही अपनी मॉडल Hyundai Ai3 को भारत लाने का मन बना लिया है। सीधे तौर पर देखा जाए तो अगर ये गाड़ी भारत में लांच होती है तो हुंडई भारतीय मार्केट में Ignis और Tata Punch के मार्केट शेयर को कब्जा कर लेगी।
मिलेंगे शानदार फीचर्स | Hyundai Ai3 Launch
गाड़ी के कीमत और खूबियों की बात करें तो यह महज 6 लाख रुपए के रेंज में उपलब्ध होकर 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मुहैया करा सकेगा. यह लोगों के बजट में माइलेज और खरीदारी दोनों के तरीके से फिट होगा.
- Also Read – Ghar Me Nikla King Cobra – JCB से किया Cobra का रेस्क्यू, हफ्ते भर से दहशत में था परिवार
गाड़ी में इन्फोटेनमेंट डिस्पले स्क्रीन सिस्टम दिया हुआ है.
टॉप मॉडल में कीलेस एंट्री मुहैया कराया गया है.
एलॉय व्हील के साथ-साथ सारे दरवाजों में पावर विंडो मुहैया कराया गया है.
इस नाम से होगी लॉंच | Hyundai Ai3 Launch
यह गाड़ी भारत में Hyundai Ai3 के नाम से लांच होगी और गाड़ी में प्रीमियम गाड़ियों की तरह समरूप भी मुहैया कराया जाएगा. गाड़ी के लॉन्च होने के साथ ही लोगों में उम्मीद है कि यह टाटा और मारुति को कड़ी टक्कर देगी.