Flowers in Chania

Political News – शाहपुर नपाध्यक्ष तीन पार्षदों के साथ भाजपा में शामिल

By
On:

ख़बरवाणी ने सबसे पहले खबर जारी कर बताया था

बैतूल -Political News -जिले की राजनीति में इस समय उथल पुथल मची है । शुक्रवार की दोपहर में सबसे पहले सांध्य दैनिक खबरवाणी ने खबर जारी कर बताया था कि शाहपुर नपा अध्यक्ष रोहित विक्की नायक भाजपा में शामिल हो रहे हैं । शाम को श्री नायक तीन पार्षदों सहित अन्य लोगों के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं ।

शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष रोहित विक्की नायक सहित तीन पार्षद, कांग्रेस नेता अरूण तिवारी और तीन अन्य भाजपा में शामिल हुए। शुक्रवार शाम को भाजपा जिला कार्यालय विजय भवन में प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी पंकज जोशी ,सांसद दुर्गादास उइके, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, जिला प्रभारी सुजीत जैन, जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला की उपस्थिती में शाहपुर नगर परिषद के अध्यक्ष रोहित विक्की नायक, पार्षद कुसूम पिन्टू परमार, सुशीला मोनू पंद्राम, कमलेश प्रजापति भाजपा मे शामिल हो गए। इसके साथ ही शाहपुर के कांग्रेस नेता अरूण तिवारी और आशीष राठौर, विशाल देशमुख, सुशील घिडोडे भी भाजपा में शामिल हो गए।

भाजपा में शामिल हुए सभी लोगो का पार्टी नेताओ द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक मंगलसिंग धुर्वे, शाहपुर मंडल अध्यक्ष मनीष कुमरे, भौरा मंडल अध्यक्ष विशालसिंह ठाकुर भी उपस्थित थे।

Leave a Comment