Flowers in Chania

Ajgar Aur Magarmach Ka Video – देखते ही अजगर को निगल गया मगरमच्छ, होश उड़ा देगा वीडियो  

By
On:

Ajgar Aur Magarmach Ka Videoसोशल मीडिया पर अक्सर कई तारह के खतरनाक वीडियो सामने आते रहते हैं जिसे देखते ही हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं जैसा की इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की एक खूंखार मगरमच्छ विशालकाय अजगर को देखते ही उसे निगलने लगता है। आगे जो कुछ वीडियो में होता है उसे देख कर आप भी हैरान हो जाएंगे। 

अजगर का कर दिया बुरा हाल 

कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि भूखा मगरमच्छ आराम से किनारे पर पड़ा था कि तभी एक शख्स ने खतरनाक अजगर को उसके सामने पटक दिया. इधर अजगर को सामने देखते ही मगरमच्छ तुरंत उग्र हो गया और हमला कर दिया. उसने सांप को गर्दन के नीचे से पकड़ा और कई टुकड़े कर दिए. हैरानी की बात है कि मगरमच्छ ने अजगर को एक सेकंड का भी समय नहीं दिया और उसे मार दिया। 

सोशल मीडिया पर आया वीडियो 

अजगर का शिकार करते हुए मगरमच्छ का ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. इसे इंस्टाग्राम पर bilal.ahm4d नाम के पेज पर भी साझा किया गया है. वीडियो अभी तक हजारों की तादाद में लाइक और व्यूज बटोर चुका है। 

Source – Internet 

Leave a Comment