HTML tutorial

International Women Day – जिला प्रशासन ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

By
On:
Follow Us

ब्रांड एम्बेसडर नेहा गर्ग सहित 17 महिलाओं का हुआ सम्मान

International Women Dayबैतूल – अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर केसर बाग में महिला सशक्तिकरण को लेकर अलग-अलग क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया

महिलाओं के लिए फन-एंड-फुड मेला आयोजित किया गया। मेले में कलेक्‍टर अमनबीर सिंह बैंस द्वारा विभिन्‍न क्षेत्रों में जिले का नाम रोशन करने वाली महिलाओं को स्‍मृति चिन्‍ह देकर सम्‍मानित किया गया।

इस दौरान नगर पालिका अध्‍यक्ष श्रीमती पार्वतीबाई बारस्‍कर, सीईओ जिला पंचायत अभिलाष मिश्रा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी गौतम अधिकारी, नगरपालिका बैतूल के सीएमओ अक्षत बुंदेला, जिला प्रबंधक एनआरएलएम सतीश पंवार सहित खेल एवं युवा कल्‍याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाएं तथा स्‍व सहायता समूहों की महिलाएं मौजूद रहीं। इस दौरान महिलाओं के लिए विभिन्‍न खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं।

कार्यक्रम में कलेक्‍टर श्री बैंस ने सभी महिलाओं को अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के दौर में महिलाएं अपनी मेहनत के दम पर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। हम सभी का कर्त्‍तव्‍य है कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्‍साहित करें।

कार्यक्रम में खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स में मप्र हॉकी उपविजेता टीम की सदस्‍य कु. विशाखा लिखितकर, पुलिस विभाग में आरक्षक पद पर चयनित हॉकी खिलाड़ी कु. भूमिका पांढरे, नेशनल लेवल सीनियर महिला चैम्पियनशिप हॉकी खिलाड़ी कु. कीर्ति देशमुख, असम राइफल्‍स में प्रहरी कराते खिलाड़ी कु. किरण मालवी, नगर पालिका की पहली महिला ब्रांड एंबेसेडर श्रीमती नेहा गर्ग, मप्र महिला क्रिकेट टीम सदस्‍य कु. कल्‍याणी जाधव, इतिहास विषय में पीएचडी करने वाली डॉ. विजेता चौबे , डांस इंडिया डांस शो की उपविजेता श्रीमती साधना मिश्रा, महिला कुली सुश्री दुर्गा बोरवर, विभागीय योजनाओं में सक्रिय भागिता के लिए जिला पंचायत की वरिष्‍ठ लेखाधिकारी श्रीमती इंदिरा मेहतो,

Also Read – Fistula Fitted In Cow – यहाँ गाय के शरीर में छेद करके लग रही मशीन, आखिर क्या है वजह 

महिला एवं बाल विकास विभाग की श्रीमती नीरजा शर्मा , महिला पत्रकार एवं राष्‍ट्रीय युवा पुरस्‍कार प्राप्‍त श्रीमती गौरी बालापुरे पदम, जिले की प्रथम महिला ऑटो चालक सुश्री मीरा पंवार, आजीविका मिशन अंतर्गत बैंक लिंकेज ऋण राशि वितरण कराने में सराहनीय योगदान के लिए बैंक सखी सुश्री आयुषी सिनोटिया, स्‍व सहायता समूह/ग्राम संगठनों का सर्वाधिक गठन करने में योगदान देने के लिए श्रीमती निरोज मन्‍नासे एवं श्रीमती लता आथनकर तथा ग्राम गरीबी उन्‍मूलन योजना में विशेष कार्य करने के लिए श्रीमती प्रियंका घोड़ाले को अतिथियों द्वारा स्‍मृति चिन्‍ह देकर सम्‍मानित किया गया।

कलेक्‍टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने किया स्‍टॉलों का अवलोकन | International Women Day

फन-एंड-फुड मेले में विभिन्‍न स्‍व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार की जा रही विभिन्‍़न कलाकृतियों एवं सामग्रियों के विक्रय हेतु स्‍टॉल लगाए गए थे। कलेक्‍टर श्री बैंस एवं सीईओ जिला पंचायत श्री मिश्रा द्वारा इन स्‍टॉलों का अवलोकन किया गया एवं उत्‍पादों के संबंध में जानकारी ली गई।

महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़ सहित अन्‍य प्रतियोगिताएं आयोजित | International Women Day

फन-एंड-फुड मेले में महिलाओं के लिए म्‍युजिकल चेयर, पासिंग बॉल एवं बैलून रेस आयोजित की गई। साथ ही महिलाओं द्वारा अपनी सखी का परिचय दिया गया। इस दौरान महिलाओं ने नगरपालिका अध्‍यक्ष श्रीमती पार्वतीबाई बारस्‍कर के साथ गुलाल से होली खेली एवं डांस भी किया। प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को वरिष्‍ठ लेखाधिकारी जिला पंचायत श्रीमती इंदिरा मेहतो ने पुष्‍प गुच्‍छ भेंट कर सम्‍मानित किया। कार्यक्रम में सुश्री साक्षी गढ़वाल द्वारा सरस्‍वती वंदना प्रस्‍तुत की गई। मेला स्‍थल पर नेत्र परीक्षण शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें महिलाओं द्वारा अपनी आंखों की जांच कराई गई। कार्यक्रम का सफल संचालन बीएसी अभिलाषा बाथरी के द्वारा किया गया ।

Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment