भोपाल से होली मनाने आ रहा था अपने घर
Betul News – बैतूल – ट्रेन से गिरने पर युवक की मौत हो गई। मृतक भोपाल में डिजिटल मार्केटिंग का काम करता था। होली मनाने के लिए भोपाल से बैतूल के भैंसदेही अपने घर आ रहा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक युवक भैंसदेही का रहने वाला | Betul News
घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी क्षेत्र के बरबतपुर रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची जिससे पाया कि मृतक ट्रेन से गिरा है और उसके कारण ही उसकी मौत हो गई। शिनाख्त के लिए पुलिस ने सभी जगह सूचना भेजी। पुलिस को पता चला कि मृतक युवक भैंसदेही का रहने वाला है।
युवक की शिनाख्त कुशाग्र आर्य पिता राजा आर्य के रूप में हुई। घटना की सूचना परिजनों को दी गई। परिजनों के घोड़ाडोंगरी पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
भूतपूर्व फौजी राजा आर्य का पुत्र था कुशाग्र | Betul News
भैंसदेही के भूतपूर्व फौजी राजा आर्य का पुत्र था कुशाग्र आर्य। घटना को लेकर राजा आर्य ने बताया कि कुशाग्र ने बीएससी तक की पढ़ाई भैंसदेही में की थी और इसके बाद भोपाल चला गया था, जहां कम्प्यूटर से संबंधित कुछ डिप्लोमा किए और एक निजी कंपनी में डिजिटल मार्केटिंग का काम कर रहा था। उनके दो बेटे थे जिसमें कुशाग्र बड़ा बेटा था। उन्होंने बताया कि उन्हें कुशाग्र से बड़ी उम्मीद थी कि वह कुछ अच्छा करेगा।
होली मनाने के लिए घर आ रहा था और उसने मैसेज भी भेजा था। कल सुबह पुलिस से सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई है। घोड़ाडोंगरी चौकी के एएसआई संत कुमार परतेती ने बताया कि कुशाग्र आर्य पातालकोट एक्सप्रेस से भोपाल से बैतूल आ रहा था और इसी ट्रेन से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई। फिलहाल वह कैसे गिरा इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।