Top 5 CNG Cars: अगर आप चाहते हैं कि कार की रनिंग कॉस्ट कम हो तो सीएनजी कारें अच्छा ऑप्शन हैं. 10 लाख रुपए तक के बजट में आप एक अच्छी सीएनजी कार खरीद सकते हैं. आज हम आपके लिए टॉप 5 CNG कार लाए हैं, जो 35km/kg तक का माइलेज देती हैं, और इनके दाम 10 लाख रुपए से कम हैं.
Maruti Suzuki Celerio CNG: मारुति सुजुकी सेलेरियो इंडिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है. ये कार एक किलोग्राम सीएनजी पर 35.6 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. वहीं, इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.35 लाख रुपए से लेकर 7.13 लाख रुपए तक है. (Photo: Maruti Suzuki)
Maruti Suzuki Wagon R CNG: मारुति वैगनआर देश की दूसरी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है. इसका सीएनजी वर्जन 34.05 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है. कीमत की बात करें तो मारुति की शानदार कार का एक्स-शोरूम प्राइस 5.53-7.41 लाख रुपए के बीच है. (Photo: Maruti Suzuki)
Maruti Suzuki Dzire CNG: मारुति सुजुकी डिजायर भी जबरदस्त माइलेज के साथ आती है. डिजायर का एक्स-शोरूम प्राइस 6.44 लाख रुपए से शुरू होकर 9.31 लाख रुपए है. मारुति की सेडान का सीएनजी वेरिएंट 31.12 km/kg का बेहतरीन माइलेज ऑफर करता है. (Photo: Maruti Suzuki)
Toyota Glanza CNG: मारुति सुजुकी की कारों के बाद टोयोटा ग्लैंजा पहली कार है जो सबसे ज्यादा माइलेज देती है. इस कार से आपको 30.61 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का जबरदस्त माइलेज मिलता है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.66-9.99 लाख रुपए है. मारुति बलेनो भी इतना ही माइलेज देती है. (Photo: Toyota)
Tata Tigor CNG: सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप 5 सीएनजी कारों में टाटा टिगोर का भी नाम शामिल है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.20-8.90 लाख रुपए है. ये कार 26.49 km/kg का माइलेज देती है. नोट: यहां दी गई कीमत और माइलेज की जानकारी कारदेखो वेबसाइट की अनुसार है. (Photo: Tata)
यह भी पढ़े: Hathi Ka Video – गजराज को लगी गर्मी तो खुद ही पाइप से कर लिए स्नान