बाजार से मोबाइल चोरी होने की घटनाएं बढ़ी
Mobile Chori – आमला – सावधान! अगर आप सब्जी खरीदने जा रहे है तो ऊपर के जेब में मोबाइल ना रखे । नगर में लगने वाले हाट बाजारों से लगातार मोबाइल चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। बीते शनिवार आंवरिया निवासी सहदेव बामने का शाम को हाट बाजार से मोबाइल चोरी हो गया। पंचायत सचिव गजेंद्र सिकरवार किस्मत वाले थे उनका मोबाइल बाजार से चोरी होते होते बचा। उनके पुत्र की सतर्कता से उनका मोबाइल चोरी होने से बचा।
पुलिस को सौंपा मोबाइल चोर | Mobile Chori
आरोपी को लोगो की मदद से पकडक़र थाने लाकर पुलिस को सौंपा गया। आरोपी ने अपने आप को नागपुर का निवासी बताया। शनिवार को ही पर्स चोरी का मामला भी सामने आया स्वीपर मोहल्ले में लोगो ने आरोपी को पकड़ा था। 4 मार्च को पूर्व विधायक सुनीता बेले के पति इंजीनियर रमेश बेले का कीमती मोबाइल चोरी हो चुका है। जिन लोगो का मोबाइल चोरी हुआ उन्होंने शर्ट के जेब में मोबाइल रखा था।
यनहीं मिल पा रही सफलता | Mobile Chori
इस मामले में नगर निरीक्षक संतोष पंद्रे का कहना है की शनिवार को पकड़ा आरोपी नाबालिग निकला उससे किसी तरह की रिकवरी नही हो सकी। मोबाइल चोरो को पकडऩे में सफलता नहीं मिल पा रही है। सादी वर्दी में बाजार में तैनाती की जाती है। ट्रेन रूट होने से आमला में चोर की घटनाएं हो रही है। डेरा लगाने वालो को नगर से बाहर किया है।