वरिष्ठ समाजसेवी और पत्रकार नवनीत गर्ग ने पौधरोपण करने की की अपील
Betul News – बैतूल – प्रकृति में अपना योगदान देने के लिए मार्निंग गु्रप ने पहल शुरू की थी कि गु्रप का हर सदस्य अपने जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाएगा। जहां इस गु्रप की पहल रंग ला रही है। वहीं इसको आगे बढ़ाते हुए श्रीराम मंदिर, श्री शिव मंदिर, श्री राधा कृष्ण मंदिर, श्री छोटा राममंदिर, एकीकृत ट्रस्ट के सचिव, वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी नवनीत गर्ग ने अपने जन्मदिन पर इंडियन कॉफी हाऊस परिसर में धार्मिक महत्व वाले शमी के पौधे का रोपण किया।
इस दौरान उन्होंने सभी से अपील की है कि अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए और प्रकृति में अपना योगदान देने के लिए पौधरोपण जरूर करें। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित उनके शुभचिंतकों, परिजनों ने भी संकल्प लिया कि वे अपने जन्मदिन पर पौधा लगाएंगे और उसको संरक्षित करेंगे।
पौधरोपण कार्यक्रम में नपा के ब्रांड एम्बेसडर संजय शुक्ला, हेमंत मालवीय, अनूप चौधरी, अम्बेश बलवापुरी, जितेंद्र बंटी पेशवानी, विनय वर्मा, अबीजर बोहरा, दिनेश सूर्यवंशी, इरशाद हिन्दुस्तानी अकील अहमद, राजेश भाटिया, रिशु नायडू, अंकित अग्रवाल, भूषणचंदन बटवे, पंकज सोनी, घनश्याम राठौर, राज कवडक़र, मनोज धोटे, कुलदीप भाटिया, साहिल राठौर, हर्ष राठौर, हिमांशु वंजारे, वाजिद खाद, सोहन कसारे, राजेश पाल, रूपेश मंसूरे, पवन अग्रवाल, निक्की साहू्र, रूपेश पंवार, संदीप सोलंकी, शैलेंद्र प्रजापति सहित अन्य लोग मौजूद थे।
भाजपा प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी एबिजर हुसैन के पेट्रोल पंप पर जन्मदिन का केक काटा गया इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता बाबा मकोड़े एवं जिला भाजपा महिला मोर्चे की कोषाध्यक्ष फरीदा हुसैन बोहरा भी उपस्थित रहीं।