अब मार्केट OnePlus ला रहा सबसे सस्ता 5G फोन, डिजाइन ने मचा डाला धमाल

By
On:

OnePlus इस साल अपनी सबसे पॉपुलर सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. यह सीरीज है OnePlus Nord 3 Series. सीरीज में तीन मॉडल्स (नॉर्ड सीई 3 लाइट, नॉर्ड सीई 3, और नॉर्ड 3) आएंगे. एक स्रोत मैक्स जंबोर ने एक ट्वीट में कहा कि नॉर्ड सीई 3 लाइट की घोषणा 4 अप्रैल को की जाएगी. एक रिलाइबल सोर्स मैक्स जंबोर ने एक ट्वीट में कहा कि नॉर्ड सीई 3 लाइट की घोषणा 4 अप्रैल को की जाएगी. आइए जानते हैं OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की कीमत और फीचर्स।

अब मार्केट OnePlus ला रहा सबसे सस्ता 5G फोन, डिजाइन ने मचा डाला धमाल

OnePlus Nord 3 को जुलाई में लॉन्च होने की अफवाह है. यह OnePlus Ace 2V का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जिसको हाल ही में चीन में पेश किया गया था. OnLeaks ने OnePlus Nord CE 3 की स्पेक्स शीट शेयर की थी. लीक के मुताबिक, OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्नैपड्रैगन 782G द्वारा संचालित होगा. उम्मीद है कि SD695 द्वारा संचालित डिवाइस नॉर्ड सीई 3 लाइट के रूप में बाजार में प्रवेश करेगा. लाइट वर्जन को 4 अप्रैल को पेश होने की उम्मीद है. बाकी दो फोन जुलाई में आ सकते हैं.

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G specifications

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में 120hz रिफ्रेश रेट और FHD+ रिजॉल्यूशन के साथ  6.7 इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल मिलेगा. फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 108-मेगापिक्सल (मुख्य) + 2-मेगापिक्सल (डेप्थ) + 2-मेगापिक्सल (मैक्रो) लेंस होगा. वहीं सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. 

अब मार्केट OnePlus ला रहा सबसे सस्ता 5G फोन, डिजाइन ने मचा डाला धमाल

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में 5,000mAh की बैटरी होगी जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. डिवाइस एंड्रॉइड 13 ओएस पर बूट होगा, जो ऑक्सीजनओएस 13 यूआई के साथ ओवरले किया जाएगा. इसमें एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी होगा. नॉर्ड सीई 3 लाइट दो वेरिएंट में आएगा, जैसे 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज. रिपोर्ट्स की मानें तो फोन की कीमत 18 से 20 हजार के करीब हो सकती है.

यह भी पढ़े: Couple Ka Viral Video: मुंबई की लोकल ट्रेन में लड़की ने लड़के को खुलेआम किया Kiss, कपल का वीडियो हुआ वायरल,

Leave a Comment