नवरात्र पर्व की सप्तमी को होगी दान राशि की गणना, आम जनता करेगी गिनती, फेसबुक पर होगा लाइव टेलीकास्ट
Sehbhagita Abhiyan – बैतूल – कांग्रेस विधायक निलय विनोद डागा द्वारा अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए चलाए जा रहे सहभागिता अभियान के अंतर्गत उक्त दान राशि की आगामी 28 मार्च को गणना की जाएगी। 51 दान पात्रों को खोलने के बाद इसकी विधिवत रिकॉर्डिंग एवं फेसबुक लाइव पर टेलीकास्ट किया जाएगा। दान राशि की गणना मीडिया एवं जनता के समक्ष आम जनता द्वारा की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि 28 मार्च को नवरात्र पर्व की सप्तमी है। श्री डागा द्वारा ऐसे शुभ अवसर पर दान की गणना करने का निर्णय लिया है। श्री डागा द्वारा उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद से ही राम भक्तों के सहयोग से विधानसभा क्षेत्र बैतूल में लगभग 3 वर्षों तक अभियान चलाया गया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र की जनता से दान स्वरूप राशि एकत्रित की। श्री डागा का कहना है कि दान राशि छोटी हो या बड़ी इसमें पारदर्शिता जरूरी है, इसलिए वे धर्म प्रेमी जनता के सामने श्रद्धालुओं के हाथों ही दान पात्रों में एकत्रित राशि की गणना करवाएंगे। इसके साथ ही इसकी पूरी रिकॉर्डिंग भी की जाएगी। फेसबुक पर भी प्रसारण किया जाएगा।
राम मंदिर कोठी बाजार में होगी गिनती | Sehbhagita Abhiyan
जानकारी के अनुसार 51 दान पात्रों में एकत्रित दान राशि की गणना राम मंदिर कोठी बाजार में की जाएगी। 28 मार्च का यह दिन बैतूल के लिए ऐतिहासिक रहेगा। इस अवसर पर पुराने डागा भवन से 51 दान पात्रों को श्रद्धालु अपने सिर पर रखकर शोभायात्रा के रूप में राम मंदिर कोठी बाजार पहुंचेंगे। यहां श्री राम मंदिर प्रांगण में दान राशि की गणना की जाएगी जिस का लाइव प्रसारण बाहर दिखाया जाएगा। दान राशि की गणना के लिए श्रद्धालुओं को सूचना दी जा रही है। विधायक श्री डागा ने इस अवसर पर अपेक्षित सहयोग का आग्रह किया है। उन्होंने आम जनमानस राम भक्तों से आग्रह किया है कि भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए एकत्रित की गई दान राशि कि गणना में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने बताया कि दान राशि राम मंदिर ट्रस्ट को भेजी जाएगी।